भारत में फ्रॉड के कई मामले देखने को मिलते हैं. इस देश में बेरोजगारी इतनी है कि लोग पैसे कमाने के लिए धोखेबाजी से भी पीछे नहीं हटते. कभी कोई नकली रेड मार देता है तो कभी कोई नकली पुलिस बन लोगों से पैसे ऐंठता है. पिछले कुछ समय से कई राज्यों से भारतीय रेलवे को नाकि टीटी की शिकायत मिल रही थी. ऐसे कई लोगों को गिरफ्तार किया भी जा चुका है. लेकिन लगता है कि नकली टीटी का ये गिरोह काफी बड़ा है.
एक बार फिर से सोशल मीडिया पर नकली टीटी के पकड़े जाने का वीडियो शेयर किया गया. ये टीटी यूनिफॉर्म पहन कर पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों का टिकट चेक करता था. जिन यात्रियों के पास टिकट नहीं होता था, उनका नकली चालान काटकर फाइन वसूलता था. ये पैसे रेलवे को नहीं, सीधे फ्रॉड की जेब में जाते थे. लेकिन जब एक यात्री को शक हुआ तो तुरंत ही नकली टीटी की हवा टाइट हो गई.
आईडी मांगने पर हुआ खुलासा
सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर इस घटना का वीडियो शेयर किया गया. इसमें एक पैसेंजर ट्रेन में लोगों द्वारा एक युवक की पिटाई करते देखा जा सकता है. युवक टीटी की वेशभूषा में था. बताया गया कि ये शख्स नकली टीटी बनकर यात्रियों का टिकट चेक किया करता था. जिनके पास टिकट नहीं होता था, उससे पैसे वसूलता था. लेकिन जब एक यात्री ने फर्जी टीटी से उसका आईडी कार्ड मांगा, तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ.
टूट पड़े पैसेंजर्स
जैसे ही इस टीटी की असलियत खुली, यात्रियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी. पैसेंजर्स ने उसे जमकर मारा. बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश और बिहार के अलावा मध्य प्रदेश से भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं. ये गिरोह टीटी बनकर लोगों से पैसों की उगाही करता है. जब रेलवे पुलिस को इसकी कई शिकायतें मिली, तब जाकर उन्होंने जाँच की और ऐसे कई फर्जी टीटी को पकड़ने में सफलता हासिल की. हालांकि, अभी भी गिरोह के कई लोग सक्रीय हैं.
.
Tags: Ajab Gajab, Bihar News, Indian Railway news, Khabre jara hatke, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 12:35 IST