ट्रेन के एसी कोच में भारी बैग लेकर बैठा था युवक, GRP ने जैसे ही खुलवाया, खिसक गई पैरों तले जमीन

पूर्णिया. पूर्णिया जंक्शन पर जीआरपी की टीम ने बुधवार को लगभग 18 किलो 400 ग्राम चांदी के जेवरात पकड़े. साथ ही 20 हजार रुपये की नकदी के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. जीआरपी के पूर्णिया जंक्शन के थाना अध्यक्ष ललन जायसवाल ने बताया कि गुप्त सूचना पर जीआरपी टीम ने हाटे बाजारे एक्सप्रेस के एसी कोच बी-2 की सीट 64 64 नंबर पर जांच किया तो वहां संदिग्ध स्थिति में एक बैग मिला. जब बैग के मालिक से पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया.

बैग को थाना लाकर जांच की गई तो उसमें 18 किलो 400 ग्राम चांदी के जेवरात मिली, जिनकी कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी गई. वहीं, एक चांदी तस्कर एसके मनीरूल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से 20 हजार रुपये बरामद किए गए. जब पूछताछ की गई तो तस्करों ने बताया कि चांदी वह कोलकाता से सहरसा लेकर जा रहा था, जहां दुकानदारों के पास बेचना था. उनके पास कोई भी कागजात नहीं था. इसकी सूचना मिलते ही सेल्स टैक्स की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि यह चांदी नकली है, इसमें आधा चांदी और आधा अन्य धातु मिला है.

पूर्णिया जंक्शन जीआरपी थाना प्रभारी ललन जायसवाल ने बताया, ‘हाटे बाजार एक्सप्रेस में हमारी टीम ने छापामारी की थी. छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध बैग मिला. बैग को उठाया तो पाया कि काफी वजनी है. बैग और उसके मालिक को थाना लेकर आए. जब थाने में बैग को खोला तो हम सभी हैरान रह गए. बैग में चांदी के जेवरात थे. नाप-तौल की तो वजन 18 किलो 400 ग्राम निकला. कागजात मांगने पर युवक कोई जवाब नहीं दे पाया. 20 हजार रुपये भी तस्कर के पास से बरामद हुए.’

STF ने पकड़ा तो युवक बोला ‘वायु सेना में हूं..’, फिर घर लेकर पहुंची, नजारा देख फटी रह गईं आंखें

जायसवाल ने आगे कहा, ‘आनन-फानन में सेल टैक्स विभाग को फोन करके बुलाया. युवक कोलकाता से आया था और सहरसा में किसी दुकान पर जेवरात देने थे. आरोपी का नाम एसके मनीरूल इस्लाम है. आरोपी हुबली जिले का रहने वाला है. बरामद चांदी की कीमत 12 लाख के करीब है.’

Tags: Bihar News, Bizarre news, Purnia news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *