ट्रेनिंग लेने के बाद बदली सोच…लगा डाली यह सब्जी, एक सीजन में होती है 4 लाख..

विशाल कुमार/छपरा. जैविक उत्पाद के लिए सरकार काफी प्रोत्साहन दे रही है. ऐसे में कृषि विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई. जिसमें कृषि उत्पादित सब्जी, फल और फूल को दिखाया जाता है. छपरा के बाजार समिति में भी कृषि विभाग द्वारा जैविक उत्पादन मेले का आयोजन हुआ था. इसमें फल, फूल व सब्जी की प्रदर्शनी लगी थी. जिले के दरियापुर प्रखंड निवासी मोहन कुमार यादव ने अपने खेत में चार किस्म की गोभी लगाई है. जो अन्य गोभी से महंगी बिकती है और उसमे अधिक प्रोटीन भी पाया जाता है. साथ ही इसका अन्य गोभी से वजन भी अधिक होता है.

मोहन के द्वारा लाल फूल गोभी, लाल बंद गोभी, सफेद गोभी, पीली गोभी, हरी गोभी उगाई जाती है. यह सभी गोभी जैविक खाद से उगाई जाती है. एक गोभी का वजन 700 ग्राम से लेकर 2 किलो तक का होता है. इसमें प्रोटीन भी अधिक है. जिस वजह से सफेद गोभी से काफी महंगी बिकती है. एक गोभी 40 रुपये से अधिक बिकती है. मोहन 3 साल से चार प्रकार की गोभी उगा रहे हैं. एक एकड़ में चार प्रकार की गोभी लगाकर 4 लाख से अधिक की आमदनी सीजन में करते हैं. मोहन से अन्य किसान भी इस गोभी की खेती करने के लिए प्रशिक्षण लेने आते हैं. प्रशिक्षण लेकर अपने खेत में चार प्रकार के गोभी उगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- खा लिए ये फल, तो नहीं पड़ेगी दवाई की जरूरत, बालों का झड़ना होगा बंद, कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज, कब्ज होगा दूर

प्रशिक्षण लेने के बाद उगा रहे हैं फल और सब्जी
कृषि विभाग के द्वारा जिले के किसानों को अधिक कमाई को लेकर गेहूं-धान की पारंपरिक खेती के अलावा सब्जी की खेती का भी प्रशिक्षण दिया जाता है. जिसके माध्यम से प्रशिक्षण लेने के बाद किसान अब सारण की धरती पर फल और सब्जी उगा रहे हैं. इसे मार्केट में महंगे दर पर बिक्री भी हो रही है. जिस वजह से किसानों को अधिक मुनाफा हो रहा है. कृषि विभाग के द्वारा जैविक खेती करने का तरीका बताया जा रहा है. जो सफल होता नजर आ रहा है.

खेती करने से पहले प्रशिक्षण जरूर लें
दरियापुर के मोहन कुमार यादव ने बताया कि कृषि विभाग से प्रशिक्षण लेने के बाद में चार प्रकार की गोभी लगता हूं. सभी गोभी जैविक खाद से उगता हूं. इससे एक गोभी का वजन 700 ग्राम से लेकर 2 किलो तक होता है. मार्केट में लाल गोभी, पीली गोभी और हरी गोभी की मांग अधिक है. इसके साथ ही इसको अच्छे दाम पर बेचा भी जा रहा है. जिस वजह से मुनाफा भी अच्छा हो रहा है.

Tags: Agriculture, Bihar News, Chapra news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *