आकाश कुमार/जमशेदपुर. लौहनगरी जमशेदपुर के बिष्टुपुर गोपाल मैदान में चल रहे ट्रेड फेयर में लोगों की अच्छी-खासी भीड़ दिख रही है. मेला में रांची से आई सीमा खाका के स्टॉल पर मिल रहे हैंडीक्राफ्ट लोगों को आकर्षित कर रहा है. इनके पास मिल रहे मोतियों से बने हैंड बैग को लोग हाथों-हाथ ले रहे हैं. यह विभिन्न रंगों में भी उपलब्ध है. सीमा ने इस बैग को अपने हाथों से बनाया है. इसकी कीमत 1500 रुपये है.
सीमा के स्टॉल पर इनके द्वारा तैयार किया गया ऊन का मोबाइल बैग 150 रुपये, साइड बैग 300 रुपये, की-चेन 20 रुपये, थालपोस 100 रुपये, डाइनिंग मेट 150 रुपये, टी कोस्टर 300 रुपये के 6 पीस, हैंड पेंटेड डबल बेड शीट सिंगल 1500 व डबल 2000 रुपये का मिल रहा है. स्टॉल पर इनके अलावा भी कई सामान दिख जाएंगे, जो महिलाओं को खास पसंद आ रहे हैं.
स्टॉल संचालिका सीमा ने बताया कि मेले में ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह एग्जिबिशन 11 सितंबर तक चलने वाली है. सीमा के द्वारा उत्पादों की होम डिलीवरी भी की जाती है. इसके लिए मोबाइल नंबर 91142481910 और 8076113146 पर संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि देश के किसी भी कोने से आर्डर आने से सामान भेज दिया जाता है. इससे लोगों को सस्ते में घर बैठे उनकी पसंद का सामान मिल जाता है.
.
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 22:17 IST