ट्रूडो पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता कुचलने का आरोप: ब्रॉडकास्टिंग फ्रेमवर्क में बदलाव कर रहा कनाडा, एलन मस्क ने इसे शर्मनाक बताया

  • Hindi News
  • Business
  • Elon Musk Accuses Justin Trudeau Of Trying To Crush Free Speech In Canada

ओटावाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। - Dainik Bhaskar

एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

टेस्ला के CEO एलन मस्क ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचलने की कोशिश का आरोप लगाया है। हाल ही में कनाडा ने अपने ब्रॉडकास्टिंग फ्रेमवर्क में बदलाव की घोषणा की है। इसमें कहा गया है कि पोडकास्ट ऑफर करने वाली ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज को ‘रेगुलेटरी कंट्रोल्स’ के लिए सरकार के साथ रजिस्टर करना होगा।

मस्क ने जर्नलिस्ट ग्लेन ग्रीनवाल्ड की एक पोस्ट को अपने X हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा- ‘ट्रूडो कनाडा में अभिव्यक्ति की आजादी को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। शर्मनाक।’ ग्रीनवाल्ड ने अपने पोस्ट में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज को कनाडाई सरकार के साथ रजिस्टर करने को दुनिया की सबसे दमनकारी ऑनलाइन सेंसरशिप स्कीम्स में से एक बताया था।

सीआरटीसी ने अपने पहले दो निर्णय जारी किए
12 मई 2023 को रेडियो-टेलीविजन एंड टेलीकम्युनिकेशन कमीशन यानी CRTC ने अपना पहला पब्लिक कंसलटेशन लॉन्च किया था। 200 से ज्यादा इंटरवेंशन्स सहित पब्लिक रिकॉर्ड पर सभी एविडेंस की गहन जांच करने के बाद, सीआरटीसी ने अपने पहले दो निर्णय जारी किए है।

  • ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज को कनाडा में अपनी एक्टिविटीज की जानकारी देना होगी।
  • पॉडकास्ट ऑफर करने वाली ऑनलाइन सर्विसेज को सरकार के साथ रजिस्टर होना होगा।
  • सर्विसेज जो केवल वीडियो गेम या ऑडियोबुक देती हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं।
  • रजिस्टर्ड सर्विसेज की एक लिस्ट सीआरटीसी की वेबसाइट पर पब्लिश की जाएगी।

स्वदेशी कंटेंट के सपोर्ट के लिए तीसरा कंसलटेशन
सीआरटीसी ने कहा कि कनाडाई और स्वदेशी कंटेंट का सपोर्ट करने के लिए ट्रेडिशनल ब्रॉडकास्टर्स और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विसेज के क्रॉन्ट्रीब्यूशन पर तीसरा कंसलटेशन जारी है। सीआरटीसी 20 नवंबर 2023 से शुरू होने वाली तीन हफ्ते की पब्लिक प्रोसीडिंग आयोजित करेगा और 129 इंटरवेनर्स को सुनेगा।

मॉडर्न ब्रॉडकास्टिंग फ्रेमवर्क विकसित कर रहे
CRTC के CEO विक्की ईट्राइड्स ने कहा, ‘हम एक मॉडर्न ब्रॉडकास्टिंग फ्रेमवर्क विकसित कर रहे हैं जो बदलती परिस्थितियों के अनुकूल हो सकता है। ऐसा करने के लिए, हमें व्यापक सहभागिता और मजबूत पब्लिक रिकॉर्ड की आवश्यकता है। हम इस पहले फेज के दौरान महत्वपूर्ण भागीदारी की सराहना करते हैं।

2022 में भी ट्रूडो पर लगा था ऐसा ही आरोप
यह पहली बार नहीं है जब ट्रूडो सरकार पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया जा रहा है। फरवरी 2022 में, ट्रूडो ने देश के इतिहास में पहली बार अपनी इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल किया था। सरकार ने ट्रक ड्राइवरों के विरोध का जवाब देने के लिए ऐसा किया था। ट्रक ड्राइवर उस समय वैक्सीन मैंडेट का विरोध कर रहे थे।

5 फरवरी 2022 को ओटावा में ट्रक चालकों के काफिले के सपोर्ट में ब्लूर स्ट्रीट पर लोग।

5 फरवरी 2022 को ओटावा में ट्रक चालकों के काफिले के सपोर्ट में ब्लूर स्ट्रीट पर लोग।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *