नीरज कुमार/बेगूसराय. देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत रेल यात्रियों के बीच चर्चा में है. भारतीय रेलवे में इसे 1 अप्रैल 2023 को शामिल किया गया था. ऐसे में अब बिहार के भी रेल यात्री इस ट्रेन से अपनी यात्रा मंगलमय कर पाएंगे. वेस्ट बंगाल के सिल्लीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से बिहार की राजधानी पटना के पटना जंक्शन के बीच चलाने को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने इस ट्रेन का ट्रायल भी किया है.
इसी दौरान बिहार की औद्योगिक राजधानी बेगूसराय में रूकने को लेकर भी ट्रायल किया गया. लेकिन पूर्व मध्य रेलवे ने अब सूचना जारी करते हुए बताया कि वंदे भारत ट्रेन का बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा.
बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी वंदे भारत
ज्ञात हो कि न्यू जलपाइगुड़ी से कटिहार के रास्ते पटना तक जाने वाली वंदे भारत ट्रेन अब बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकेगी. इसे लेकर आधिकारिक पत्र जारी कर दिया गया है. पत्र में वंदे भारत ट्रेन के बेगूसराय स्टेशन पर ठहराव की कोई चर्चा नहीं की गई है. रेलवे परिचालन विभाग के द्वारा जब पत्र जारी हुआ तो उसे देखकर इस क्षेत्र के लोगों में मायूसी छा गई.
यात्रियों ने उम्मीद जताई थी कि कटिहार के बाद बेगूसराय स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन का ठहराव दिया जाएगा. लेकिन लोगों की खुशी कुछ ही दिनों के बाद मायूसी औरआक्रोश में बदल गई.
बिहार में जमीन बिक्री के नए नियम से फंसा झोल, ये जमीन भी नहीं बेच पा रहे मालिक
ट्रायल के दौरान रुकी थी वंदे भारत
दूसरी ओर, रेल यात्री संघ के महासचिव राजीव कुमार ने बताया कि ट्रायल के दौरानन्यू जलपाईगुड़ी से खुलने के बाद वंदे भारत ट्रेन किशनगंज, कटिहार, खगड़िया और बेगूसराय में भी रुकी थी. ट्रायल के दौरान सुबह 10 बजकर 29 मिनट पर जब यह ट्रेन बेगूसराय में रुकी थी तो लोगों ने सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर भी डाला था. लेकिन, अब कहा जा रहा है कि बेगूसराय में इस ट्रेन का ठहराव नहीं होगा.
.
Tags: Begusarai news, Bihar News, Indian Railways, Local18, Vande bharat, Vande bharat train
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 12:33 IST