Horrific road accident in Tonk : राजस्थान के टोंक जिले में डिग्गी थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ. डिग्गी थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा मोड़ पर तेज रफ्तार कार ने एक के बाद एक दो बाईक को जोरदार टक्कर मारी. जिसमें कुल सात हुए गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को गंभीर हालत में डिग्गी अस्पताल लाया गया.
जहां गंभीर हालत होने के कारण इन्हें जयपुर रैफरकिया गया. इन घायलों ने भाग चंद्र पुत्र रामदयाल उम्र 28 साल, हरिकिशन पुत्र भागचंद उम्र 11 साल, रचना पत्नी भागचंद उम्र 30 साल, संजना पत्नी सोनू उम्र 30 साल, वैष्णवी पुत्र भागचंद उम्र 10 साल, सौरभ डेढ़ साल ,सोनू 40 साल हुए गंभीर रूप से घायलहै.
कार और बाइक में हुए हादसे में सभी घायलों को तीन एंबुलेंस की सहायता से जयपुर भिजवाया गया . डिग्गी थाना अधिकारी अयूब खान ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही डिग्गी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को डिग्गी अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर बताने पर तीन एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को उपचार के लिए जयपुर भिजवाया गया. वहीं कार मालिक की जांच कर आगे कार्यवाही की जाएगी.