Robot Attack in Musk Tesla Company: हम धीरे-धीरे टेक्नोलॉजी की दुनिया की ओर बढ़ते जा रहे हैं. वर्तमान में कई ऐसे काम है जिसे मानव निर्मित रोबोट संभाल रहे हैं. मेडिकल का क्षेत्र हो या सामाजिक, सभी जगहों पर रोबोट इंसानों के दैनिक जीवन में शामिल हो चुके हैं, लेकिन दुनिया भर के कई टेक्नोलॉजी के जानकार रोबोट को इंसान के लिए खतरा बता चुके हैं. अभी हाल में खबर आई है कि साल 2021 में टेस्ला के गीगा टेक्सास फैक्ट्री में एक कर्मचारी पर रोबोट ने हमला कर दिया था. कर्मचारी की जान एक सहयोगी की तत्परता की वजह से बची थी.
इस बात को टेस्ला ने 2 सालों तक दबाए रखा, किसी को कानों कान तक खबर तक न हुई. यह खबर विद्वानों की भविष्यवाणियों को सही साबित कर रहा है कि भविष्य में रोबोट इंसान के लिए खतरनाक साबित होने वाले हैं, हालांकि एलन मस्क ने हाल ही में अपना बयान जारी कर कहा है कि यह जानकारी गलत है, टेस्ला में ऐसा कुछ नहीं हुआ था.
क्या है मामला?
अंग्रेजी अखबार डेली मेल के अनुसार, टेस्ला के टेक्सास के ऑस्टिन कारखाना में इंजीनियर काम कर रहा था. तभी खराब हो चुके एक रोबोट ने उस पर हमला बोल दिया. रोबोट उस वक्त काफी खतरनाक हो गया जब उसने इंजीनियर को फर्श पर पटक दिया और उसके हाथ को पीठ पर जकड़ लिया. मौके पर मौजूद कर्मचारी ने तत्परता दिखाते हुए इमरजेंसी बटन दबा दी, जिसके वजह से वह रोबोट की पकड़ से छूट पाया और उसकी जान बच पाई.
खून की धारा बह गई
इस घटना की रिपोर्ट ट्रेविस काउंटी और हेल्थ डिपर्टमेंट को दी गई थी. इसी रिपेर्ट की एक कॉपी हाल में ही लीक हुई जिसके वजह से इस घटना की जानकारी हुई. इस रिपोर्ट में कहा गया कि रोबोच के हमले से बचने के बाद जब शख्स बाहर की ओर भागा था तब उसके शरीर से खून की धार बह गई थी. डॉक्टरों के मुताबिक, इंजीनियर के शरीर पर किसी चीज से कटने के घाव था.
मस्क ने क्या कहा?
मस्क ने एक्स पर लिखा कि, ‘दो साल एक पहले की एक साधारण इंडस्ट्रियल कूका रोबोट की घटना को तूल देने के लिए मीडिया को शर्म आनी चाहिए. रोबोट ने बिलकुल वैसा ही किया जैसा करने के लिए उसको प्रोग्राम किया गया था. इंजीनियर को लगा होगा कि रोबोट बंद है जबकि ऐसा नहीं था.’
.
Tags: America News, Elon Musk, Tesla
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 21:21 IST