विशाल भटनागर/मेरठ: अगर आप भी प्राइवेट सेक्टर में जॉब की तलाश कर रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. मेरठ कचहरी परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय में 13 मार्च 2024 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें टेलीकॉम क्षेत्र से संबंधित वोडाफोन आइडिया लिमिटेड द्वारा अलग-अलग पोस्ट के लिए इंटरव्यू के माध्यम से युवाओं का चयन किया जाएगा. इंटरव्यू में चयन होने के बाद युवाओं को ऑन द स्पॉट जॉइनिंग लेटर दिया जाएगा.
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि वोडाफोन आइडिया लिमिटेड द्वारा 50 से अधिक पदों के लिए युवाओं के इंटरव्यू किए जाएंगे. ऐसे में जो भी युवा टेलीकॉम क्षेत्र में जॉब करना चाहते हैं. वह सभी इस रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं. अलग-अलग पदों के लिए कंपनी ने 10000 रुपए से लेकर 20000 रुपए तक का वेतनमान निर्धारित किया गया है.
इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता
शशिभूषण उपाध्याय ने बताया कि जो भी युवा इस रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं. उन सभी युवाओं को रोजगार मेले के लिए रिज्यूम, पासपोर्ट फोटो, हाईस्कूल, इंटर एवं ग्रेजुएशन के सर्टिफिकेट लेकर उपस्थित होना होगा. सबसे ज्यादा खास बात यह है कि युवाओं के लिए पंजीकरण कराना आवश्यक है .ऐसे में सभी युवा https://sewayojan.up.nic.in पर पंजीयन कर सकते हैं.
.
Tags: Job news, Local18, Meerut news, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 16:01 IST