![टेनिस मैच के दौरान दिखे धोनी, लोगों ने कहा- कैमरामैन फोकस करो, अपना माही माहौल लूट रहा है](https://c.ndtvimg.com/2023-09/71ebnrfg_ms-dhoni-in-us-open-_625x300_07_September_23.jpg)
इलाका किसी का भी हो धमाका धोनी का ही रहता है.
धोनी शायद ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनकी एक झलक पाने के लिए जनता बहुत ही ज़्यादा बेकरार रहती है. आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. अभी हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी एक टेनिस मैच के दौरान दर्शक के रूप में पहुंचे थे. जब कैमरामैन ने देखा कि माही भी मैच का लुत्फ उठा रहे हैं तो बिना देर किए हुए उन्होंने कैमरा फोकस कर दिया. फिर क्या, सोशल मीडिया पर तहलका मच गया.
यह भी पढ़ें
देखें वायरल वीडियो
Like us, @msdhoni is a tennis fan too 🥹
Indian cricket sensation Mahendra Singh Dhoni was in the audience for the quarter-final clash between @carlosalcaraz & @AlexZverev 🎾#SonySportsNetwork#USOpen | @usopenpic.twitter.com/STPmLlCdvS
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 7, 2023
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि यूएस ओपन टेनिस का क्वार्टर फाइनल मैच चल रहा है. इस मैच में कई लोग मौजूद थे. यह मैच Carlos Alcaraz और Alexander Zverev के बीच हो रहा था. कार्लोस एलकारेज पानी पी रहे थे, तभी कैमरामान की नजर धोनी के तरफ पड़ी. फिर क्या, कैमरामैन ने धोनी के तरफ कैमरा फोकस किया और उसके बाद ये हुआ कि धोनी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.
इस वीडियो को Sony Sports Network द्वारा एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार वीडियो. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इलाका किसी का भी हो धमाका धोनी का ही रहता है.