तेल अवीव: इजराइल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच जंग जारी है. इस बीच इजराइल में रहने वाले भारतीय प्रवासियों को भारतीय दूतावास की ओर से संदेश दिया गया है कि उन्हें सुरक्षित रखने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है. भारतीय प्रवासियों को एक संदेश में युद्धग्रस्त इजराइल में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने कहा है कि मौजूदा स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रखी जा रही है और दूतावास भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर एक वीडियो संदेश में भारतीय राजदूत संजीव सिंगला ने कहा, ‘ इजराइल में मौजूद हमारे भारतीय नागिरकों, हम आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि आपकी सुरक्षा और वेलफेयर के लिए दूतावास लगातार काम कर रहा है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हम सभी बहुत कठिन समय से गुजर रहे हैं, लेकिन कृपया शांत और सतर्क रहें और स्थानीय सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें.’
Israel Hamas War Live: इजरायल-हमास जंग में अब तक 3600 मौतें, गाजा के कई इलाकों में बिजली गुल
इतना ही नहीं, इजराइल की राजधानी तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने इजराइल में चल रहे घटनाक्रम के बारे में वहां मौजूद भारतीय नागरिकों को एक महत्वपूर्ण सलाह जारी की है, जिसमें भारतीय नागरिकों से सतर्क रहने, सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने, सावधानी बरतने और स्थानीय सरकारी अधिकारियों की सलाह के अनुसार सुरक्षा आश्रयों के करीब रहने का अनुरोध किया गया है.
सेफ हाउस, लोहे का दरवाजा… जब हमले का सायरन बजता है, तो कैसे जान बचाते हैं इजरायली?
वीडियो संदेश में संजीव सिंगला ने आगे कहा, ‘हम आपकी मदद करने के लिए यहां हैं, और हम आप में से कई लोगों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने हमें सराहना के इतने सारे संदेश भेजे हैं. हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और कृपया किसी भी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें…जय हिंद.’ बता दें कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध तेज होता जा रहा है, ऐसे में इजराइल में भारतीय दूतावास ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों के लिए 24 घंटे का हेल्पलाइन डेस्क स्थापित किया है और उन्हें सुरक्षा सलाह का पालन करने के लिए कहा है.’
युद्ध प्रभावित इजराइल में भारतीय दूतावास पूरी तरह सक्रिय है और अपने नागरिकों की मदद के लिए 24 घंटे का हेल्पलाइन नंबर +972-35226748 और +972-543278392 या cons1.telaviv@mea.gov.in इमेल आइडी जारी किया है. इस बीच इजराइल-फिलिस्तीन में चल रहे संघर्ष के बीच इजराइल में भारतीय प्रवासियों ने देश की सेना पर भरोसा जताया है और कहा है कि वे शांति से रहना चाहते हैं.
.
Tags: Embassy of Israel, Hamas attack on Israel, India-Israel, Israel, Israel Embassy
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 18:21 IST