भरत तिवारी/जबलपुर. व्यक्ति के जीवन में होने वाली सभी छोटी बड़ी घटनाओं का सम्बन्ध कहीं न कहीं व्यक्ति की कुंडली से ज़रूर होता है. जीवन की सभी समस्याएं, अच्छी बुरी सभी घटनाओं का विवरण कुंडली में ग्रहों की स्थिति में देखने को मिलता है. इन सभी समस्याओं से निजात पाने का रास्ता भी व्यक्ति को अपनी कुंडली में ही देखने को मिलता है.
अब चाहे वो समस्या शारीरिक हो या मानसिक इन सभी समस्याओं का कारण व्यक्ति की कुंडली में बनने वाली ग्रहों की युति के कारण होता है. ऐसे में अगर व्यक्ति की कुंडली में इन ग्रहों की युति बन रही है तो इसके कारण व्यक्ति मानसिक तनाव और डिप्रेशन जैसी समसयाओ का शिकार हो जाता है.
राहु और चंद्र की युति के कारण होता है डिप्रेशन
ज्योतिष आचार्य राधा मोहन तिवारी के अनुसार, चंद्रमा मन का स्वामी होता है. वहीं राहु क्रूर ग्रह माना जाता है और कुंडली में मन का स्वामी और क्रूर ग्रह राहु की युति बन रही है तो इन दोनों ग्रहों की युति ग्रहण योग बनाती है. जिसके चलते व्यक्ति का मन हताशा और तनाव से भरा रहता है. जिसके चलते व्यक्ति डिप्रेशन जैसी समस्याओं का शिकार हो जाता है. विशेषकर अगर कुंडली में तीसरा भाव जोकि कर्म का भाव होता है, इस भाव में अगर इन दोनों ग्रहों की युति बन रही हो तो इससे होने वाले परिणामों का प्रभाव ज्यादा रहता है और व्यक्ति पूरी तरह से अंडर कॉन्फिडेंट हो जाता है, निराशावाद की ओर बढ़ता है. इसी तरह धीरे धीरे डिप्रेशन का शिकार हो जाता है. ऐसे व्यक्ति किसी भी कार्य को लेकर निर्णय नहीं ले पाते हैं, चिड़चिड़े स्वभाव के हो जाते हैं, आत्मविश्वास की कमी हमेशा बनी रहती है. इससे कई बार इंसान के मन में आत्महत्या के भी ख्याल आते हैं.
निजात के लिए करें ये उपाय
अगर आप भी कहीं ना कहीं तनाव में रहते हैं या आपके अंदर आपको आत्मविश्वास की कमी महसूस होती है तो इसका कारण आपकी कुंडली में चंद्रमा और राहु की युति होती है. ऐसे में आप ज्योतिष आचार्य राधा मोहन तिवारी द्वारा बताए हुए इन उपायों को जीवन में अपनाएंगे तो धीरे-धीरे आपको डिप्रेशन जैसी समस्या से निजात मिलेगी. ऐसे पीड़ित व्यक्तियों को भोलेनाथ की ऐसी प्रतिमा की पूजा करनी है जिसमें भोलेनाथ अपने सर पर चंद्रमा को धारण किए हुए हो. विशेष तौर पर सोमवार के दिन आप भोलनाथ की पूजा करें और लगातार 7 सोमवार तक व्यक्ति को ये करना है. ऐसा करने के बाद धीरे धीरे आपको जीवन में परिवर्तन दिखना शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही अपनी पूजा में आप भोलेनाथ का रुद्राष्टकम का पाठ कीजिए, जिससे आपको अपनी समस्याओं से धीरे-धीरे निजात मिलेगी.
.
Tags: Dharma Aastha, Jabalpur news, Latest hindi news, Local18, Mp news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : March 8, 2024, 18:22 IST