टेंट न शामियाना, न बांस- बल्ली गाड़ने की फिक्र, 15000 दीजिए आलीशान तरीके से होगी आपकी शादी

रुपांशु चौधरी/ हजारीबाग. शादी का सीजन शुरू हो गया है और गांव से लेकर शहर तक, हर जगह शहनाइयां बजने लगी हैं. लोग अपनी जेब के अनुसार शादी के लिए जगह और खर्च का बजट तैयार करते हैं. कुछ लोग घर पर बच्चों की शादी करते हैं, तो कुछ बड़े-बड़े होटलों में. लेकिन अगर आप कम खर्च में धूमधाम से अपने बच्चों की शादी बैंक्वेट हॉल में करना चाहते हैं, तो हजारीबाग के पगमिल स्थित प्लाजा मैरिज हॉल आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. यहां आपको सिर्फ 21,000 रुपए में शादी के लिए वेन्यू मिल जाएगा.

प्लाजा मैरिज हॉल के संचालक असरफ शमीम बताते हैं कि कोविड महामारी से पहले यहां मैरिज हॉल का चार्ज 51 हजार रुपए था. लेकिन कोविड के समय लोगों की आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई थी. जिस कारण मैरिज हॉल का चार्ज 51000 से घटाकर 15000 रुपए कर दिया गया. वहीं अगर कोई बिजली के जरनेटर और साउंड की सुविधा लेता है तो उसे जरनेटर के लिए 3000 और वहीं दो स्टेज और दो गेट के डेकोरेशन के लिए अलग से 3000 का शुल्क देना होगा.

बर्तन टेंट का झंझट खत्म
उन्होंने आगे बताया कि प्लाजा मैरेज हॉल में शादी करने के करने के लोगो को बर्तन और टेंट की चिंता नही करनी है. यहां पर 1000 लोगो का खाना बनाने और खाना परोसने के लिए बर्तन उपलब्ध है. जिसके लिए कोई शुल्क नही है. बस बर्तन के साफ सफाई करवाने के लिए 1000 अलग से देना होगा. वहीं हाल में 250 कुर्सियां 40 टेबल भी उपलब्ध है. वो पूर्ण रूप से नि:शुल्क है.

ये सुविधाएं है उपलब्ध
उन्होंने आगे बताया कि प्लाजा मैरेज हॉल में 1600 स्क्वायर फीट के दो खाना खिलाने के लिए हॉल है एक 2000 स्क्वायर फीट का शादी का हॉल है. मैरिज हॉल में सात बड़े बड़े कमरे है. इन कमरों में बाथरूम अटैच है. जयमाला के लिए हॉल में स्टेज तैयार किया हुआ है. स्टेज पर दूल्हा दुल्हन के बैठने के लिए शादी वाला सोफा लगा है. वहीं शादी में आए वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है.

Tags: Jharkhand news, Local18, Wedding

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *