‘टू प्लस टू’ वार्ता : भारत, आस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा करेंगे

राष्ट्रीय राजधानी में 20 नवंबर को होने वाली ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता के दूसरे सत्र में भारत और आस्ट्रेलिया के संपूर्ण रक्षा संबंधों को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है।
विदेश मंत्रालय के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके आस्ट्रेलियाई समकक्ष रिचर्ड मार्ल्स तथा पेनी वोंग भारत-आस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत सहयोग और बढ़ाने पर वार्ता करेंगे।
मंत्रालय ने वार्ता की भारत द्वारा मेजबानी किए जाने की घोषणा करते हुए शनिवार को कहा कि मंत्रियों द्वारा रणनीतिक, रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किए जाने की उम्मीद है।
हमास-इजराइल संघर्ष के मद्देनजर पश्चिम एशिया में स्थिति, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन का बढ़ता सैन्य दबदबा और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर वार्ता होने की उम्मीद है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि चर्चा में, भारत-आस्ट्रेलिया व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और परस्पर हित के वैश्विक विषयों पर चर्चा होगी।
इसने कहा, ‘‘दोनों पक्ष द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग मजबूत करने के लिए साझा प्राथमिकताओं पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।’’
सिंह और जयशंकर अपने-अपने आस्ट्रेलियाई समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत सहयोग का जायजा लेने तथा परस्पर हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए विदेश मंत्री (जयशंकर) और विदेश मंत्री वोंग 21 नवंबर को 14वीं विदेश मंत्रिस्तरीय फ्रेमवर्क वार्ता करेंगे।’’

इससे पहले, रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मार्ल्स 19-20 नवंबर को भारत की दो दिवसीय यात्रा करेंगे।
इसने कहा कि वह रविवार को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले विश्व कप क्रिकेट का फाइनल मुकाबला देखेंगे।
रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के उपप्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ दूसरी भारत-ऑस्ट्रेलिया ‘टू प्लस टू’ मंत्रिस्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करने के लिए 19 से 20 नवंबर तक भारत का दौरा करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *