टूरिज्म सेक्टर में बूस्ट लाने के लिए सरकार तैयार, बिहार के 4 पर्यटन स्थल शामिल

उधव कृष्ण, पटना. भारतीय जीडीपी में पर्यटन की मुख्य भूमिका है. इसकी हिस्सेदारी को बढ़ाने के लिए केंद्र ने कई योजनाएं लॉन्च की हैं. इस कड़ी में ‘स्वदेश दर्शन 2.0’ के तहत भारत के 57 पर्यटक स्थलों का चयन किया गया है. अच्छी बात ये है कि इन 57 पर्यटक स्थलों में बिहार के भी चार स्थलों को शामिल किया गया है. बता दें कि इसमें गया, नालंदा, विक्रमशिला व सीतामढ़ी के पुनौराधाम भी शामिल किये गये हैं. यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं विकसित की जाएंगी.

इन स्थलों का केन्द्रीय पर्यटन के विशेषज्ञ राज्य पर्यटन विभाग के सहयोग से अध्ययन करेंगे. इसके बाद आवश्यक संरचनाओं का विकास के साथ ही पर्यटकों को यहां लाने के लिए देश-विदेश में विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा.

बिहार के इन स्थलों का हुआ चयन
केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जीके रेड्डी ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से देश के सभी पर्यटक स्थलों को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप दिया जाएगा. वहीं, सूबे के चयनित दो स्थलों को बौद्ध और हेरिटेज सर्किट में रखा गया है. जबकि, भागलपुर के विक्रमशिला का चयन ‘चैलेंज्ड बेस्ड डेस्टिनेशन डेवलपमेंट स्कीम’ के तहत कल्चर एंड हेरिटेज कैटेगरी में हुआ है. जबकि सीतामढ़ी को भी इस योजना में जगह दी गई है.

बताते चलें कि इस योजना के तहत चयनित पर्यटक स्थलों को कुल 14 सर्किट में बांटा गया है. इन स्थलों के विकास के लिए 5,294.11 करोड़ की 76 योजनाओं को मंजूरी दी गयी है.

जानिए क्या है इस योजना का उद्देश्य?
इस योजना के मुख्य उद्देश्य में से पहला है स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं में पर्यटन के योगदान को बढ़ाना. इसके साथ ही स्थानीय समुदायों के लिए स्व-रोजगार सहित नौकरियां पैदा करना. इसका दूसरा उद्देश्य है. जबकि पर्यटन और आतिथ्य में स्थानीय युवाओं के कौशल को बढ़ाना इसका तीसरा उद्देश्य है.

वहीं, स्थानीय सांस्कृतिक व प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और संवर्धन करना इसका चौथा उद्देश्य है. वहां, पांचवा और आखिरी उद्देश्य पर्यटन स्थल का एकीकृत विकास और घरेलू पर्यटन पर फोकस करना है.

कौन हैं टीम इंडिया के कप्तान उदय सहारण जिन्होंने U19 वर्ल्ड कप में भारत को फाइनल में पहुंचाया

ये स्थल भी हुए हैं 2.0 में शामिल.
बिहार में भागलपुर का विक्रमशिला और सीतामढ़ी के पुनौराधाम के अलावा स्वदेश दर्शन 2.0 में झारखंड का चांडिल, यूपी में प्रयागराज व नैमिषारण्य, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ व चम्पावत, राजस्थान के बूंदी व जोधपुर, ओडिशा के कोरापुट, डेब्रीगढ़ सहित खिडा गांव, महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग व अजंता-एलोरा, गुजारत के घोलावीरा व द्वारका आदि शामिल किए गए हैं.

Tags: Bihar News, Local18, PATNA NEWS, Tourism

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *