पानीपत. हरियाणा के पानीपत में फिल्मी अंदाज में लूट की गई. बदमाशों ने पानीपत के मतलौडा में दिनदहाडे चाकू की नोक पर अलमारी में रखे गहने तथा नगदी भी लूटकर फरार हो गए. जाते समय महिला और बच्चों को बदमाश बाथरूम में बंद कर गए.
पानीपत के मतलौडा की गायत्री कॉलोनी में गांव ऊंटला वासी मामन पुत्र रामस्वरूप रहती हैं. बताया कि उसका छोटा बेटा अक्षय उर्फ गुरमीत अमेरिका गया है और उन्होंने कुछ दिन पहले ही मतलौडा में मकान खरीदा था. सिर्फ 15 दिन पहले ही मामन, उसकी पत्नी अंगुरी, पुत्रवधु सरिता व पोता भाविक मतलौडा में रहने लगे थे, जबकि बड़ा बेटा अमित गांव ऊंटला में ही रहता है. रविवार सुबह मामन व उसकी पत्नी अंगुरी गांव ऊंटला में बड़े बेटे अमित के पास चले गए. पीछे से बहू सरिता और पोता गर्वित घर पर अकेले थे. उन्हें अकेला पाकर बदमाश ने लूट की.
सरिता ने बताया कि वह कमरे में थी और घर का काम कर रही थी. तभी दरवाजे पर आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर जब वह गेट पर पहुंची तो बाहर खड़े एक युवक ने कहा कि उसे टूटी ठीक करने के लिए बुलाया था। सरिता ने दरवाजा खोल दिया. युवक ने मुंह पर गमछा ढक रखा था. अंदर आते ही उसने अपने दोनों हाथों में दस्ताने पहन लिए और चाकू निकालकर पास में खड़े उसके बेटे गर्वित (3) की गर्दन पर चाकू रख दिया. गर्वित की गर्दन पर चाकू रखकर महिला का मोबाइल छीन लिया और उसे अंदर ले गया. अंदर ले जाकर सरिता को गहने उतारने को कहा. उसने डर के मारे पहनी हुई सोने की चैन, लोकेट, अंगुठी और कानों में बूंदे निकाल कर बदमाश को दी दी.
बदमाश चाकू के दम पर लूटा
सरिता ने बताया कि उसके बाद बदमाश ने कहा कि जल्दी अलमारी खोलकर गहने उसे दे, नहीं तो बेटे को मार दूंगा. उसने डर के मारे खुद अलमारी खोल दी. बदमाश ने अलमारी में रखी सोने की लगभग पांच तोले ज्वेलरी और लगभग डेढ़ लाख रुप. नगदी निकाल ली. बदमाश ने वहां पर रखी चांदी की ज्वेलरी को छुआ तक भी नहीं. सरिता ने बताया कि नगदी व जेवर लूटने के बाद बदमाश बेटे की गर्दन पर चाकू रखकर उन्हें कमरे के पीछे बने बाथरूम की ओर ले गया. वहां पर मां बेटे को बाथरूम में रोक कर बाहर की कुंडी लगा दी और फरार हो गया. उसने अंदर से काफी आवाज लगाई, लेकिन किसी को सुनाई नहीं दिया.
पड़ोसी महिला ने बाथरूम से निकाला
सरिता बाथरूम में मदद के लिए चिल्लाती रही और बच्चा भी जोर-जोर से रोता रहा, लेकिन बाहर किसी को उसकी आवाज सुनाई नहीं दी. दो घंटे बाद लगभग 12 बजे पड़ोस की महिला गुड्डी अचानक उनके घर गई तो उसे चिखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. उसने पीछे जाकर देखा तो सरिता बाथरूम में चिल्ला रही थी. पड़ोसी महिला गुड्डी ने उसे बाथरूम से बाहर निकाला और स्वजनों को फोन करके मामले की सूचना दी.
पहले भी हुई थी लूट, उसी से मिलता जुलता मामला
लूट का पूरा मामला लगभग 10 दिन पहले गांव आसन कलां में हुई लूट के मामले से मिलता जुलता है. वहां पर भी परिवार के बच्चों की गर्दन पर चाकू रखकर परिवार को बंधक बनाया था और लूट की थी. यहां पर भी बदमाश ने बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर लूट की वारदात हो अंजाम दिया है. घटना की सूचना मिलते ही मतलौडा थाना प्रभारी विजय मौके पर पहुंचे. स्थानीय पुलिस ने आस पड़ोस के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन कहीं पर भी बदमाश की तस्वीर दिखाई नहीं दी हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
.
Tags: Haryana News Today, Panipat Latest News, Panipat Police
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 10:31 IST