शिखा श्रेया/रांची. भारत इंग्लैंड के बीच पांच मैचों का टेस्ट सीरीज चल रहा है. इसी कड़ी में चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहले इंग्लैंड के तेज तर्रार क्रिकेटर जो रूट छोटे बच्चों से मिलकर काफी खुश दिखे. उनके साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया. दरअसल, आदर्श सेवा संस्थान व CRY (Child right and you), कोलकाता के सहयोग से रांची के गड़ाटोली, कांटाटोली और कडरूपुल टोली के बच्चों को इंग्लैंड के क्रिकेटरों से मिलाया गया.
बुधवार को इंग्लैंड की टीम नेट्स में प्रैक्टिस कर रही थी. स्टेडियम के दूसरे छोर से इन बच्चों का ग्रुप क्रिकेटर्स को प्रैक्टिस करते हुए देख रहा था. इसी बीच ब्रिटिश डेप्युटी हाई कमिश्नर डॉक्टर एंड्रयू फ्लेमिंग बच्चों से गपशप करने लगे. यह देखकर इंग्लैंड टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट भी वहां आ गए. इंग्लिश टीम के बल्लेबाज भी बच्चों से बातें करने लगे. बच्चों को सबसे ज्यादा आश्चर्य तब हुआ, जब जो रूट ने हिंदी में उनका नाम पूछा.
हिंदी में बात करने लगे जो रूट
बच्चों के बीच जो रूट ऐसे घुलमिल गए जैसे मानो घर का कोई सदस्य हो. करीब 15 मिनट तक यूं ही हंसी मजाक चलते रहा. इस बीच सबसे खास यह रहा की बच्चों से जो रूट ने हिंदी में पूछा की आपका नाम क्या है? और आपके फेवरेट क्रिकेटर कौन है?. ऐसे में बच्चे भी जो रूट से पूछते हैं क्या आपको हिंदी भी आती है?. बच्चों के इस सवाल को सुनकर जो अंग्रेजी बल्लेबाज मुस्कुराने लगते हैं, तब बच्चों ने कहा कि उनका फेवरेट क्रिकेटर विराट कोहली है. बताते चले, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों का सीरीजा खेला जा रहा हैं. झारखंड की राजधानी रांची के जेएससीए स्टेडियम में चौथा टेस्ट खेला जाएगा. यह टेस्ट मैच 23 फरवरी से यानी शुक्रवार से शुरू खेला जाएगा. इस मैच को लेकर दोनों टीमें जमकर पसीना बहा रही है. अगर इस सीरीज की बात करें तो भारत 2-1 से में आगे है. इस मैच को जीतकर भारत सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम भी इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबर करने की कोशिश करेगी.
.
Tags: Cricket new, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Sports news
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 18:25 IST