टीवी और मोबाइल पर कैसे देखें IND v SA सीरीज के लाइव मुकाबले, बदल गया है चैनल

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की अग्निपरीक्षा साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाली है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच गई है. भारतीय टीम इस दौरे पर मेजबानों के साथ 3 टी20 , 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. सीरीज की शुरुआत टी20 से होगी. पहला टी20 मैच 10 दिसंबर को डरबन में खेला जाएगा. इससे पहले भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के मुकाबलों का टीवी पर लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर हो रहा था और लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर दिखाया जा रहा था लेकिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जाने वाली टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के मुकाबलों का लुत्फ उठाने के लिए आपको चैनल बदलना पड़ेगा.

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 24 बार टी20 में टक्कर हुई है जहां भारत ने 13 मैच जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका को 10 में विजय मिली है. एक मैच बेनतीजा रहा है. वनडे में दोनों टीमों का आमना सामना 91 बार हुआ है जहां भारत ने 38 वहीं साउथ अफ्रीका ने 50 मैच जीते हैं. 3 मैच बेनजीता रहे हैं. इसी तरह टेस्ट में दोनों टीमें 42 बार भिड़ी हैं जिसमें से भारत 15 टेस्ट जीतने में सफल रहा वहीं साउथ अफ्रीका को 17 टेस्ट में जीत मिली है. 10 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत कब से होगी?

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी?

  • भारतीय टीम मेजबान साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20, वनडे और टेस्ट में कितने मैचों की सीरीज खेलेगी?

  • भारतीय टीम मेजबान साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टी20, 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

  • भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत किस फॉर्मेट से करेगी?

  • भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज से करेगी

    .

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत कब होगी?

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी.

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के मुकाबले कहां- कहां खेले जाएंगे ?

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के मुकाबले डरबन, ग्वेबेरेहा, जोहांसबर्ग, पार्ल, सेंचुरियन और केपटाउन में खेले जाएंगे.

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका 3 मैचों की टी20 सीरीज के मुकाबले कितने बजे से खेले जाएंगे?

  • भारत बनाम साउथ अफ्रीका 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शाम 7:30 बजे जबकि दूसरा और तीसरा टी20 रात 8:30 बजे से खेले जाएंगे.

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के मुकाबलों को टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के मुकाबलों को टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देख सकते हैं.

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल पर कहां देखें?

  • भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज के मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+Hotstar) एप पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट न्यूज 18 हिंदी को फॉलो कर सकते हैं.

    .

    Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *