नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में हाई लेवल का कोच बनने के लिए पहले पूछा जाता था कि कितना क्रिकेट खेला है? लेकिन अब मौजूदा कोच इस तरह की धारणा को बदलते जा रहे हैं. हैदराबाद के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर आर श्रीधर भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व वाले कोचिंग स्टाफ का हिस्सा थे और उन्होंने सबसे पहले इस धारणा को बदला. लेकिन इसके बाद मौजूदा फील्डिंग कोच टी दिलीप ने इस धारणा को पूरा तरह से बदल दिया है कि कोच के रूप में सम्मान पाने के लिए आपको एक बड़ा स्टार होने की जरूरत नहीं है. बल्कि आपको फर्स्ट क्लास क्रिकेटर होने की भी जरूरत नहीं है, क्योंकि अहम है कि आप खिलाड़ियों से कितना अच्छा प्रदर्शन करा पाते हो. वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो हर मैच के बाद बेस्ट फील्डर को खास अवार्ड दिया जा रहा है. इसने टी दिलीप को और सुर्खियां दिलाई. अंतिम मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह अवॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा काे मिला.
ड्रेसिंग रूम में अपने भाषण से सबको आकर्षित करने वाले टी दिलीप शायद इसका सबसे अच्छा उदाहरण हैं, जो राज्य क्रिकेट एकेडमी के जूनियर खिलाड़ियों को कोचिंग देते थे. वह आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स में सहायक फील्डिंग कोच के रूप में काम करते थे और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) में एक दशक बिता चुके हैं. उनकी यात्रा दिलचस्प रही है, क्योंकि उनके परिवार ने कभी भी उनकी क्रिकेट महत्वाकांक्षाओं का समर्थन नहीं किया, जिससे उन्हें स्कूली बच्चों को गणित की ट्यूशन देनी पड़ी, ताकि वह अपनी कोचिंग के लिए धन जुटाने सकें.

एनसीए में की खूब मेहनत
बीसीसीआई के एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, दिलीप बहुत मेहनती कोच हैं. उन्होंने बेसबॉल कोच माइक यंग के साथ सहायक के रूप में काम किया, जो डेक्कन चार्जर्स में मुख्य फील्डिंग कोच थे. वह लेवल 2 और 3 कोर्स में अच्छे नतीजे लेकर आए. वह एनीसीए में आर श्रीधर के साथ काम कर चुके हैं. एनसीए में टी दिलीप युवा खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल, तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल के साथ काम कर चुके हैं.
वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो टीम इंडिया अब तक खेले अपने आठों मैच जीत चुकी है और उसका टेबल में नंबर-1 पर रहना भी तय है. रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुकी है. टीम राउंड रॉबिन के अपने अंतिम मैच में 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ उतरेगी. इस मैच में जसप्रीत बुमराह से लेकर केएल राहुल तक को आराम दिया जा सकता है.
.
Tags: Rohit sharma, T Dilip, Team india, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 7, 2023, 09:37 IST