टीम इंडिया को झटका, तीसरे टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे आर अश्विन

हाइलाइट्स

अश्विन ने राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन 500वां टेस्ट विकेट हासिल किया
आर अश्विन का तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना भारत के लिए बड़ा झटका है

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में तगड़ा झटका लगा है. राजकोट टेस्ट मैच के दूसरे दिन टेस्ट करियर का 500वां विकेट हासिल करने वाले अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब आगे इस टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. फैमिली मेडिल इमरजेंसी की वजह से अश्विन इस टेस्ट मैच से हट गए हैं. इसकी जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बयान जारी कर दी. अश्विन ने दूसरे दिन ओपनर जैक क्राउली को आउट कर टेस्ट मैच में 500 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की. ये कारनामा करने वाले वह दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

जय शाह (Jay Shah) ने कहा, ‘ फैमिली इमरजेंसी की वजह से आर अश्विन (R Ashwin) तुरंत प्रभाव से टेस्ट स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं. इस मुश्किल घड़ी में भारतीय बोर्ड उनके साथ है. बीसीसीआई चैंपियन क्रिकेटर और उनकी फैमिली को सपोर्ट करती है. खिलाड़ियों और उनके प्रियजनों की हेल्थ अत्यंत महत्वपूर्ण है. बोर्ड अश्विन और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. क्योंकि वह इस समय इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं.’ बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर अश्विन की मां की जल्द स्वस्थ होने की कामना की. राजीव शुक्ला ने बताया कि अश्विन राजकोट से चेन्नई लौट गए हैं.

अजिंक्य रहाणे के 16 साल के करियर में पहली बार हुआ ऐसा, पहले दिए गए अजीबोगरीब तरीके से आउट, फिर विपक्षी कप्तान ने…

‘हिम्मत नहीं छोड़ना… बस!’ सरफराज खान के पिता की मेहनत को आनंद महिंद्रा ने किया सैल्यूट, तोहफे में Thar देने का किया ऐलान

आर अश्विन से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पूरी सीरीज से बाहर हैं. विराट भी निजी कारणों की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. 37 वर्षीय आर अश्विन के सपोर्ट में बीसीसीआई खड़ा है. बोर्ड ने अश्विन की निजता को भी लोगों से बनाए रखने की अपील की है.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, R ashwin, Ravichandran ashwin

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *