टीम इंडिया के लिए ‘शुभ’,’मन’ को जीतने वाला भी, प्रिंस की तरह लाइफ स्‍टाइल

नई दिल्‍ली. हर गुजरते मैच के साथ शुभमन गिल (Shubman Gill) का भारतीय क्रिकेट में रुतबा बढ़ता जा रहा है. 24 साल के शुभमन को टीम इंडिया का भविष्‍य माना जा रहा है. हाल के वर्षों में टीम की कामयाबी के वे हमसफर रहे हैं. पंजाब के इस प्‍लेयर की बैटिंग आंखों को एक अलग ही सुकून देती है. क्रिकेट की उन्‍हें अच्‍छी समझ है और दबाव में बैटिंग को शीर्ष स्‍तर पर ले जाने में वे माहिर हैं. इसी कारण तीनों फॉर्मेट में वे भारतीय टीम की जरूरत हैं.

8 सितंबर 1999 को पंजाब के फाजिल्‍का में जन्‍मे शुममन आज भारतीय क्रिकेट के पोस्‍टर बॉय और महिला फैंस के क्रश हैं. दौलत और शोहरत उनके कदम चूम रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाही जिंदगी जीतने वाले शुभमन की नेटवर्थ करीब 33 करोड़ रुपये हैं. बीसीसीआई-आईपीएल कांट्रेक्‍ट और विभिन्‍न ब्रांड्स को प्रमोट करके वे हर साल करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं.

टेस्‍ट क्रिकेट की बात करें तो भारत-इंग्‍लैंड सीरीज के पहले तक नंबर 3 पर शुभमन का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्‍ट की सीरीज में बल्‍ले के ‘शांत’ रहने के बाद वे दबाव में थे. चंद मैचों के आधार पर ही खिलाड़ी का आंकलन करने वाले उतावले फैंस तो उनके टीम के स्‍थान पर ही सवाल उठा रहे थे. भारत -इंग्‍लैंड सीरीज में अपने प्रदर्शन से गिल ने साबित किया कि फॉर्म अस्‍थाई होता है और क्‍लास परमानेंट.

डेब्‍यू टेस्‍ट और वनडे में जड़ा शतक, 16 टेस्‍ट में 4 सैकड़े फिर अचानक…

Shubman Gill, team india, Indian cricket, Shubman Gill net worth, Shubman Gill car collection, Shubman Gill carrer. Shubman Gill record, शुभमन गिल, टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेटर, शुभमन गिल नेटवर्थ, शुभमन गिल कार कलेक्‍शन, शुभमन गिल क्रिकेट रिकॉर्ड

रांची टेस्‍ट में खेली बेजोड़ पारी, टीम को जीत दिलाई

Shubman Gill, team india, Indian cricket, Shubman Gill net worth, Shubman Gill car collection, Shubman Gill carrer. Shubman Gill record, शुभमन गिल, टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेटर, शुभमन गिल नेटवर्थ, शुभमन गिल कार कलेक्‍शन, शुभमन गिल क्रिकेट रिकॉर्ड

इंग्‍लैंड के खिलाफ रांची टेस्‍ट की चौथी पारी में जब भारतीय टीम 120 रन पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में थी तब शुभमन भारतीय पारी की ‘धुरी’ बने. नाबाद 52 रनों की पारी के दौरान गिल एकाग्रता की मूर्ति नजर आए और नएनवेले ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के साथ टीम की जीत सुनिश्चित की. इस पारी के दौरान गिल ने ग्राउंडेड स्‍ट्रोक खेले और सिंगल-डबल लेकर ही स्‍कोर बढ़ाया. उन्‍होंने केवल दो छक्‍के लगाए और वह भी तब, जब मैच में टीम की जीत सुनिश्चित हो चुकी थी. खेल को लेकर इसी ‘अडॉप्टिबिलटी’ ने गिल को खास बनाया है.

विराट की भारत और RCB की कप्‍तानी के अजब संयोग, कभी अर्श तो कभी फर्श पर..

BCCI का बी ग्रेड के कांट्रेक्‍ट हासिल

Shubman Gill, team india, Indian cricket, Shubman Gill net worth, Shubman Gill car collection, Shubman Gill carrer. Shubman Gill record, शुभमन गिल, टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेटर, शुभमन गिल नेटवर्थ, शुभमन गिल कार कलेक्‍शन, शुभमन गिल क्रिकेट रिकॉर्ड

गिल को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का B ग्रेड का कांट्रेक्‍ट हासिल है. इसके अंतर्गत उन्‍हें सालाना तीन करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिलते हैं. इसके साथ ही टेस्ट मैच खेलने के लिए उन्‍हें मैच फीस के तौर पर 15 लाख रुपए, हर वनडे के लिए छह लाख रुपये और हर टी20I के लिए 3 लाख रुपए की राशि मिलती है. IPL कांट्रेक्‍ट और एंडोर्समेंट के तौर पर भी करोड़ों रुपये कमाते हैं.

गलती से मिला था ‘राहुल’ नाम, टैटू बनवाने का शौक,कारों-घड़‍ियों के हैं दीवाने

IPL में गुजरात टाइटंस की कप्‍तानी करेंगे 

Shubman Gill, team india, Indian cricket, Shubman Gill net worth, Shubman Gill car collection, Shubman Gill carrer. Shubman Gill record, शुभमन गिल, टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेटर, शुभमन गिल नेटवर्थ, शुभमन गिल कार कलेक्‍शन, शुभमन गिल क्रिकेट रिकॉर्ड

गिल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2024 सीजन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की कप्‍तानी करते हुए नजर आएंगे जिसने 2022 में 8 करोड़ रुपये की ऊंची राशि में उन्‍हें अपने साथ जोड़ा है. गुजरात टाइटंस के पहले वे शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते थे. 2018 से आईपीएल में खेल रहे गिल ने इस टूर्नामेंट के 91 मैचों में 37.70 के औसत और 134.07 के स्‍ट्राइक रेट से 2790 रन (तीन शतक) बनाए हैं. आईपीएल 2023 के 17 मैचों में 890 रन बनाते हुए उन्‍होंने ऑरेंज कैप हासिल की थी.

एक ही मैच में ब्रैडमैन के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने से चूके थे वीरेंद्र सहवाग, यह था कारण

गैराज में रेंज रोवर कार, कई ब्रांड्स करते हैं प्रमोट

Shubman Gill, team india, Indian cricket, Shubman Gill net worth, Shubman Gill car collection, Shubman Gill carrer. Shubman Gill record, शुभमन गिल, टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेटर, शुभमन गिल नेटवर्थ, शुभमन गिल कार कलेक्‍शन, शुभमन गिल क्रिकेट रिकॉर्ड

वर्ष 2018 में अंडर 19 वर्ल्‍डकप जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्‍य रहे शुभमन के कार कलेक्‍शन में 89 लाख रुपये की रेंज रोवर वेलार के अलावा महिंद्रा थार शामिल है. थार उन्‍हें महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 2021 की टेस्‍ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद गिफ्ट की थी. ब्रांड एंडोर्समेंट से भी वे हर साल लाखों रुपये की कमाई करते हैं. शुभमन जिन ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं उनमें जिलेट, सिएट, नाइके और फिआमा शामिल है.

पहली नजर में प्‍यार….रोचक है ‘विदेशी दामाद’और ‘भारत की बेटी’ की लवस्‍टोरी

फिरोजपुर जिले में आलीशान घर

Shubman Gill, team india, Indian cricket, Shubman Gill net worth, Shubman Gill car collection, Shubman Gill carrer. Shubman Gill record, शुभमन गिल, टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेटर, शुभमन गिल नेटवर्थ, शुभमन गिल कार कलेक्‍शन, शुभमन गिल क्रिकेट रिकॉर्ड

फिरोजपुर जिले के जयमाल सिंह वाला विलेज में गिल परिवार का आलीशान घर है जिसका बेहतरीन फर्नीचर और इंटीरियर पहली ही नजर में हर किसी को आकर्षित करता है. गिल के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा बहन शहनील गिल है. भारतीय क्रिकेट जग‍त के मोस्‍ट एलिजिबल बैचलर शुभमन के बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सारा अली खान के अलावा सारा तेंदुलकर के साथ अफेयर की खबरें अकसर मीडिया की सुर्खियां बनती हैं. शुभमन के कुछ मैचों के दौरान तो सारा (तेंदुलकर) को स्‍टेडियम में मौजूद भी देखा जा चुका है.

पांचवां मैच, एक जैसा स्‍कोर और…,धोनी के करियर से जुड़ा है अजब संयोग

डांस के शौकीन, ईशान किशन खास दोस्‍त

Shubman Gill, team india, Indian cricket, Shubman Gill net worth, Shubman Gill car collection, Shubman Gill carrer. Shubman Gill record, शुभमन गिल, टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेटर, शुभमन गिल नेटवर्थ, शुभमन गिल कार कलेक्‍शन, शुभमन गिल क्रिकेट रिकॉर्ड

गिल को डांस और घड़‍ियों का शौक है. उनके पसंदीदा बॉलीवुड एक्‍टर रितिक रोशन हैं जिनकी फिल्‍म ‘कहो न प्‍यार’ है’ के सांग ‘इक पल का जीना’ के स्‍टेप्‍स को एक फंक्‍शन में वे दिखा चुके हैं. एनिमेटेड फिल्म स्पाइडर मैन : अक्रॉस द स्पाइडर वर्स में भारतीय स्पाइडर-मैन (पवित्र प्रभाकर) के केरेक्‍टर को वे आवाज भी दे चुके हैं. गिल के खास दोस्‍त विकेटकीपर बैटर ईशान किशन हैं. ईशान के साथ मौजमस्‍ती और डांस करते हुए उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं.

कोई सिंगर,कोई फोटोग्राफर तो कोई डांसर, भारत के दिग्‍गज क्रिकेटरों के शौक

तीनों फॉर्मेट में जड़ चुके शतक

Shubman Gill, team india, Indian cricket, Shubman Gill net worth, Shubman Gill car collection, Shubman Gill carrer. Shubman Gill record, शुभमन गिल, टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेटर, शुभमन गिल नेटवर्थ, शुभमन गिल कार कलेक्‍शन, शुभमन गिल क्रिकेट रिकॉर्ड

करीब पांच साल के इंटरनेशनल करियर में शुभमन ने 24 टेस्‍ट, 44 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं. भारत की ओर से खेलते हुए तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले खास बैटरों में वे शामिल हैं. टेस्‍ट में 33.70 के औसत से 1382 रन (तीन शतक), वनडे में 61.37 के औसत से 2271 रन (छह शतक, सर्वोच्‍च 208 रन) और टी20 में 25.76 के औसत से 335 रन (एक शतक) वे बना चुके हैं. ODI में सबसे कम पारियों (38)में 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड शुभमन के नाम पर है.

Tags: Cricket, India Vs England, Indian premier league, IPL 2024, Off The Field, Shubman gill, Team india

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *