टीएसआई निलंबित: बीएएमएस छात्रा नहीं समझ सकी वर्दीवाला का इरादा, सच पता चलने तक हो गई बहुत देर; अब होगी गिरफ्तारी

TSI suspended in case of misdeed with BAMS girl student in agra up hindi news

girl demo
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा में बीएएमएस की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी टीएसआई सुरेंद्र सिंह की जल्द गिरफ्तारी होगी। पीड़िता ने मंगलवार को पुलिस को दिए बयान में यही कहा कि टीएसआई ने उसे धोखा दिया। वह खुद को अविवाहित बताकर शारीरिक शोषण करता रहा। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया। वहीं टीएसआई को निलंबित कर दिया गया है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश भी दे रही है।

एटा की रहने वाली छात्रा ने सोमवार को थाना सिकंदरा में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि यातायात पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने दोस्ती कर प्रेमजाल में फंसाया। सिकंदरा में फ्लैट किराये पर दिलाकर मिलने आने लगा। अविवाहित बताकर शादी का वादा किया। उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। विरोध पर शादी की कहता। बाद में उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। भेद खुलने पर धमकाया गया। मामले में पीड़िता की शिकायत पर धोखाधड़ी और दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज कराया।

मामले में शिकायत मिलने पर एसीपी यातायात सैय्यद अरीब अहमद ने जांच की। इसके बाद रिपोर्ट डीसीपी यातायात को दी गई। इस आधार पर मंगलवार को टीएसआई को निलंबित कर दिया गया। विभागीय जांच भी शुरू करा दी गई है।

बयान में एफआईआर का किया समर्थन

थाना सिकंदरा के प्रभारी निरीक्षक नीरज शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने धारा 161 के बयान दर्ज कराए हैं। इसमें उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। एफआईआर में लिखी बात का समर्थन किया है। अब उसके कोर्ट में बयान दर्ज कराए जाएंगे। मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है। आरोपी टीएसआई फरार हो गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया है। वह अलीगढ़ का रहने वाला है। पुलिस टीम दबिश दे रही है।

पीड़िता ने दिखाई हिम्मत

पीड़िता आरोपी को सजा दिलाना चाहती है। उसने पुलिस से यही कहा कि टीएसआई ने झूठ बोला। वह उसे धोखा दे रहा था। उसकी जल्द गिरफ्तारी की जाए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *