
प्रतिरूप फोटो
Creative Common
टीआरएयू को दानिश अब्राहिम (नौंवे मिनट) ने बढ़त दिलाई जबकि 22वें मिनट में दीपक सिंह ने उसकी बढ़त को दोगुना कर दिया। अब्राहम ओकेरे ने 76वें मिनट में एक और गोल दागकर टीआरएयू की 3-0 से जीत सुनिश्चित की।
टीआरएयू एफसी ने रविवार को यहां कल्याणी स्टेडियम में इंटर काशी को 3-0 से हराकर आईलीग फुटबॉल सत्र की पहली जीत दर्ज की।
रविवार के मैच से पहले टीआरएयू एफसी ने आठ में से सात मुकाबले गंवाए थे और एक मैच ड्रॉ रहा था।
इस जीत के बावजूद हालांकि टीआरएयू की टीम अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है।
टीआरएयू को दानिश अब्राहिम (नौंवे मिनट) ने बढ़त दिलाई जबकि 22वें मिनट में दीपक सिंह ने उसकी बढ़त को दोगुना कर दिया।
अब्राहम ओकेरे ने 76वें मिनट में एक और गोल दागकर टीआरएयू की 3-0 से जीत सुनिश्चित की।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़