रिपोर्टः अमित जायसवाल
खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में पॉलिटिक्स का इमोशनल सीन दिखाई दिया. यहां लगातार तीन बार विधायक रहे देवेंद्र वर्मा कार्यकर्ताओं के बीच अपना दर्द नहीं छिपा सके. दशहरा मिलन समारोह में अपने समर्थकों के बीच फफक-फकककर रोने लगे. अपने नेता के आंसुओं को देख कार्यकर्ता भी गमगीन हो गए. किसी ने उनके आंसू पोंछे तो किसी ने बगावत करने के लिए भड़काया. हालांकि अपना टिकट कटने पर देवेंद्र वर्मा ने बागी तेवर नहीं दिखाए.
खंडवा में बीजेपी विधायक देवेंद्र वर्मा के समर्थकों ने बुधवार को दशहरा मिलन समारोह आयोजित किया था. इस दौरान टिकट कटने के बाद वर्मा पहली बार किसी कार्यक्रम में शामिल हुए और अपने मन की बात कही. इस दौरान कार्यक्रम में बड़ी संख्या देवेंद्र वर्मा के समर्थक पहुंचे थे. उनका टिकट कटने से नाराज समर्थकों ने बीजेपी के फैसले पर सवाल उठाए, लेकिन बगावती तेवर नहीं दिखाई दिए.
देवेंद्र वर्मा की जगह नए चेहरे को मिला टिकट
खंडवा से देवेंद्र वर्मा तीन बार के विधायक रहे हैं. इसके अलावा पंधाना सीट से भी एक बार चुनाव जीत चुके हैं. उनके लगातार 18 साल तक विधायक रहने के बाद भी पार्टी भीतर ही उनका विरोध शुरू हो गया था. उसके खिलाफत खुलकर सामने आ रही थी. बीजेपी ने सर्वे कराया और स्थानीय कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद खंडवा में नए चेहरे को मौका दिया है. उनकी जगह जिला पंचायत की अध्यक्ष कंचन मुकेश तनवे को उम्मीदवार बनाया गया है.

विधायक बोले-टिकट का आश्वासन था
विधायक देवेंद्र वर्मा ने कहा कि हमें टिकट का आश्वासन था. सर्वे में नाम था, जनता में नाराजगी भी नहीं थी. पार्टी के कुछ लोगों पर इशारा करते हुए कहा कि उनकी वजह से टिकट कटा. कार्यक्रम में ‘देवेंद्र वर्मा एक बार फिर से’ के नारे लगे. जब देवेंद्र वर्मा से पार्टी के तय प्रत्याशी का सपोर्ट किए जाने का सवाल पूछा गया तो वो इसे टालते हुए आगे बढ़ गए. वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि टिकट पर पुनर्विचार के लिए आलाकमान से चर्चा करेंगे.
.
Tags: Khandwa news, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Mp viral news
FIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 17:35 IST