टायर में भरे पानी से फैल सकता है डेंगू: निगम ने सड़क पर रखे टायरों जब्त किया, अवैध रूप से चल रही मीट की दुकान को कराया बंद

सहारनपुर33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
नगर निगम की टीम टायरों को जब्त करती हुई। - Dainik Bhaskar

नगर निगम की टीम टायरों को जब्त करती हुई।

सहारनपुर में संक्रामक रोगों के बढ़ते प्रकोप को लेकर निगम ने खुले स्थान पर टायर आदि डालकर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया। अनेक दुकानों से भारी संख्या में टायर जब्त कर नगर लाया गया। छत्ता जम्मूदास में अवैध रूप से चल रही मीट की एक दुकान को भी बंद कराया गया।

नगर निगम ने शनिवार को राघड़ों का पुल और बूढ़ी माई चौक पर ऐसे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। सड़क पर खुले स्थान में टायर आदि डाल कर अतिक्रमण कर रखा था। खाली पडे़ टायरों में पानी भरा मिला। इन टायरों में पानी एकत्रित होने के कारण डेंगू का लार्वा पनपने की संभावनाएं थी।

प्रवर्तन दल द्वारा ऐसे दुकानदारों को पिछले तीन दिन से लगातार अनाउंस कर अपने टायर दुकानों के भीतर रखने को कहा जा रहा था, लेकिन उसके बाद भी जब कोई असर नहीं हुआ। नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर भारी तादाद में सड़क पर बाहर रखे टायर जब्त कर लिए गए। इन टायरों को दो ट्रैक्टर-ट्रॉली व दो थ्री-व्हीलर में भरकर नगर निगम लाया गया। निगम अधिकारियों ने चेतावनी दी कि कोई भी व्यक्ति सड़क पर खुले में टायर, डिब्बे आदि ऐसा सामान न रखें जिसमें पानी जमा हो सकता है।

छत्ता जम्मूदास में अवैध रूप से चल रही मीट की एक दुकान को भी बंद कराया गया। क्षेत्र के अनेक लोगों ने महापौर व नगरायुक्त को भी अवैध रूप से चल रही इस मीट की दुकान के संबंध में शिकायत की थी। राघड़ों का पुल पर एक दुकान से प्रतिबंधित पालिथीन बरामद कर एक हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला गया। निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ.संदीप मिश्रा, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी, पार्षद रविसेन जैन, निगम के सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, महेश राणा के अलावा प्रवर्तन दल के प्यार सिंह, हेमराज, शिवकुमार, विक्रम, जगपाल, प्रवीण, नवाबुद्दीन, प्रदीप व पवन आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *