रांची. रांची डिविजन को जल्द ही वंदे भारत की तीसरी सौगात मिल सकती है. रांची -पटना और रांची-हावड़ा के बाद अब टाटा-बनारस Via रांची वंदे भारत शुरू करने की कवायद तेज कर दी गई है. दरअसल, देशभर के 25 नए शहरों से वंदे भारत शुरू होने जा रही है. इस सूची में टाटा बनारस Via रांची वंदे भारत का नाम भी शामिल है. हालांकि, अभी इस प्रक्रिया में थोड़ी देरी है. रेलवे की ओर से इसको लेकर सभी रूटों पर पहले सर्वे कराया जाएगा. सर्वे के बाद ही फिर इस दिशा पर अगले कदम को लेकर प्रोग्रेस रिपोर्ट सौंपी जाएगी.
जानकारी के मुताबिक, सभी 25 शहरों से वंदे भारत नवंबर के आखिरी हफ्ते या फिर दिसंबर के पहले हफ्ते से शुरू हो जाएगी. रेलवे की ओर से इस बार लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर कोच भी जोड़े जाएंगे, ताकि सफर आरामदायक हो सके. टाटा-बनारस वाया रांची वंदे भारत में भी कुल 8 कोच होंगे. इसी में कुछ कोच स्लीपर के भी होंगे.
रांची-हावड़ा वंदे भारत का बदल सकता है समय
हालांकि, इस बीच एक बड़ी खबर रांची-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को लेकर आ रही है. दरअसल रांची से खुलने वाली वंदे भारत की समय सारणी में बदलाव किया जा सकता है. फिलहाल रांची से ये ट्रेन सुबह 5:15 बजे खुल रही है. इसका समय 2 घंटे बढ़ाकर सुबह 7:15 बजे खोलने पर विचार किया जा रहा है. समय सारणी में बदलाव को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे गहन मंथन कर रहा है. दरअसल 24 सितंबर से शुरू होने वाली रांची हावड़ा वंदे भारत मैं धीरे-धीरे यात्रियों की संख्या में कमी आ रही है, जिसके पीछे ट्रेन के खुलने के समय को लेकर वजह बताया जा रहा है.
ठंड का मौसम भी शुरू हो रहा है. ऐसे में सुबह 5:15 बजे रांची से खुलने वाली वंदे भारत को लेकर इसके समय को बढ़ाने का फीडबैक दिया गया है. आपको बता दें कि रांची, पटना और रांची हावड़ा वंदे भारत में 8-8 कोच लगाए गए हैं. इसमें साथ-साथ कोच चेयर कर के हैं, जबकि एक बोगी एग्जीक्यूटिव क्लास की है.
.
FIRST PUBLISHED : October 10, 2023, 13:05 IST