टाटा और एयरबस मिलकर बनाएंगे H125 हेलीकॉप्टर: गुजरात के वडोदरा में होंगे मैन्युफैक्चर, यहां पहले से बन रहे 40 C295 एयरक्राफ्ट

मुंबई43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टाटा ग्रुप और फ्रांस की एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एयरबस साथ मिलकर H125 सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर भारत में बनाएंगी। दोनों कंपनियों के बीच इन हेलीकॉप्टरों को गुजरात के वडोदरा में बनाने को लेकर डील हुई है। ये हेलीकाप्टर कमर्शियल यूज के लिए बनाए जाएंगे। टाटा ग्रुप की टाटा एडवांस सिस्टम्स लिमिटेड कंपनी (TASL) इन हेलीकॉप्टरों के लिए असेम्बली लाइन मैनेज करेगी। डेवलपमेंट से जुड़े सूत्रों ने इकनोमिक टाइम्स को बताया कि मार्केट में इंट्रेस्टेड खरदीदरों द्वारा पहले से ही 600 से 800 हेलीकाप्टर की डिमांड है।

गुजरात के बडोदरा में बनाए जाएंगे हेलीकॉप्टर
ये हेलीकाप्टर गुजरात के वडोदरा में मैन्युफैक्चर किए जाएंगे। यहां पहले से ही टाटा और एयरबस मिलकर 40 C295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बना रहीं हैं।

कमर्शियल यूज के लिए बनाए जाएंगे हेलीकाप्टर
इन सिंगल इंजन H130 हेलीकॉप्टरों का उपयोग मेडिकल एयरलिफ्ट, सर्विलांस मिशन, वीआईपी ड्यूटीस और साइटसीइंग सर्विसेज के लिए किया जाएगा।

26 जनवरी को होगी घोषणा
इस डील की घोषणा भारत और फ्रांस की स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप की 25वी एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन में की जाएगी। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 26 जनवरी को रिपब्लिक-डे का प्रोग्राम अटेंड करेंगे। भारत ने इस बार मैक्रों को रिपब्लिक डे के लिए चीफ गेस्ट के तौर पर इनवाइट किया है।

वडोदरा में पहले से बन रहे C295 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट
गुजरात के वडोदरा में टाटा ग्रुप और एयरबस मिलकर पहले से ही C295 एयरक्राफ्ट बना रही हैं। सितंबर 2021 में भारत ने एयरबस डिफेंस एंड स्पेस (ADSpace) के साथ लगभग 21,000 करोड़ रुपए की डील की थी। इसमें पुराने एवरो-748 की जगह C-295 एयरक्राफ्ट खरीदने की डील हुई थी। 56 विमानों की मांग की गई थी, इनमें से 40 गुजरात के वडोदरा में बनाए जा रहे हैं। अब इन्ही के साथ H125 सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर को बनाया जाएगा।

एयरबस से 250 एयरक्राफ्ट खरीद चुका है टाटा
टाटा ग्रुप के एअर इंडिया ने अपनी फ्लीट और नेटवर्क का विस्तार करने के लिए फरवरी 2023 में फ्रांस की कंपनी एयरबस को 250 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर देने का ऐलान किया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *