आकाश कुमार/जमशेदपुर. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर टाटानगर और दानापुर के मध्य परिचालित की जा रही गाड़ी संख्या 18183/18184 टाटानगर-दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन विस्तार आरा जं. तक करने का निर्णय लिया गया है. यह परिचालन विस्तार टाटानगर से दिनांक 11.09.2023 से खुलने वाली तथा आरा जं. से दिनांक 12.09.2023 से खुलने वाली गाड़ी से प्रभावी होगा.
दिनांक 11.09.2023 से टाटानगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18183 टाटानगर-दानापुर एक्सप्रेस टाटानगर से 08.15 बजे खुलकर 19.30 बजे दानापुर पहुंचेगी तथा यहां से यह 19.35 बजे खुलकर 19.46/19.48 बजे बिहटा रुकते हुए 20.35 बजे आरा पहुंचेगी.
ये है इन ट्रेनों का समय
वापसी में, दिनांक 12.09.2023 से गाड़ी सं. 18184 आरा-टाटानगर एक्सप्रेस आरा से 05.00 बजे खुलकर 05.18/05.20 बजे बिहटा रुकते हुए 05.45 बजे दानापुर पहुंचेगी और वहां से 05.50 बजे खुलकर 17.15 बजे टाटानगर पहुंचेगी.
बता दें कि टाटानगर और दानापुर के बीच गाड़ी सं. 18183/18184 का समय एवं ठहराव पूर्ववत रहेगा.
.
Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Local18, Travel 18
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 21:39 IST