टाइम टेबल तय, एडमिट कार्ड भी जारी… पर प्रश्नपत्र बनाना भूल गई यूनिवर्सिटी, यहां मचा बवाल

भरत तिवारी/जबलपुर: RDVV (रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय) में जो हुआ उसे देख-सुनकर पूरा शहर दंग रह गया. दरअसल, यहां विभिन्न कोर्स की परीक्षाएं संचालित हैं. इसी बीच मंगलवार को जब छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो उनको पेपर ही नहीं मिला. मामला बिगड़ा तो हल्ला मचा.  पता चला कि यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने जिस कोर्स की परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया, एडमिट कार्ड जारी किए, उसी कोर्स का क्वेश्चन पेपर बनाना भूल गई. बाद में प्रबंधन ने यहां तक कह दिया कि आज पेपर था ही नहीं.

जबलपुर की RDVV ने 14 फरवरी 2024 को MSc केमिस्ट्री थर्ड सेमेस्टर, कंप्यूटर साइंस फर्स्ट सेमेस्टर और कम्प्यूटर साइंस थर्ड सेमेस्टर 2023-24 की परीक्षा का टाइम टेबल जारी किया था. तीनों परीक्षाएं 21 फरवरी से 13 मार्च के बीच सुबह 8 बजे से 11 बजे तक होनी थी. टाइम टेबल के मुताबिक, 5 मार्च को MSc फर्स्ट सेमेस्टर के ‘कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन एंड असेंबली लैंग्वेज’ सब्जेक्ट का पेपर था. छात्रों को प्रवेश पत्र भी दिए जा चुके थे, लेकिन जब सुबह 8 बजे परीक्षार्थी पहुंचे तो पता चला कि परीक्षा है ही नहीं. छात्रों को परीक्षा को लेकर यूनिवर्सिटी में कोई तैयारी तक नहीं दिखी.

निराशा होकर घर वापस लोटे छात्र
बता दें कि MSc कम्प्यूटर साइंस डिग्री के लिए करीब 10 छात्र पेपर दे रहे हैं. छात्र मंडला, नरसिंहपुर, सिवनी, कटनी, रीवा से आए थे. परीक्षा देने यूनिवर्सिटी पहुंचे एक छात्र का कहना था कि वह सुबह 4 बजे परीक्षा के लिए मंडला से निकला था, कई छात्रों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण जैसे-तैसे वो पेपर देने पहुंचे थे. उनका कहना है कि यूनिवर्सिटी में समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. लेकिन, प्रबंधन की लापरवाही के आगे छात्रों को परेशान और निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा.

आंखों में पट्टी बांध NSUI ने किया प्रदर्शन
पूरे मामले की जानकारी जब NSUI को मिली तो उन्होंने यूनिवर्सिटी में आंदोलन कर दिया. सवाल उठाया कि परीक्षा के मामले में जब छोटे स्कूलों में गलती नहीं होती, तो फिर इतनी बड़ी यूनिवर्सिटी से कैसे हो गई. आरोप लगाया कि प्रबंधन आंखों में पट्टी बांध कर कार्य कर रहा है. इसी के कारण NSUI सदस्यों ने भी आंखों में पट्टी बांधकर आंदोलन किया. दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

नया टाइम टेबल जारी
प्रदर्शन के बाद यूनिवर्सिटी ने जांच कमेटी बैठा दी है. स्ट्रांग रूम प्रभारी समेत 2 लोगों से 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. यूनिवर्सिटी ने पूरे मामले को देखते हुए परीक्षा के लिए नया टाइम टेबल जारी किया है और अब परीक्षा 7 मार्च से 15 मार्च तक चलेगी.

Tags: Education news, Jabalpur news, Local18, University Exams

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *