टमाटर की खेती से युवा हो रहा मालामाल, 15 क्विंटल हो रही रोजाना पैदावार

दिलीप चौबे/कैमूर : महंगाई की इस दौर में जहां एक ओर आम जनता परेशान है, वहीं हरी सब्जियों की खेती करने वाले किसानों की लॉटरी लग गई है. किसान हरी सब्जी बेचकर मालामाल हो रहे हैं. खासकर टमाटर उत्पादक किसानों की कमाई इस महंगाई में कई गुनी बढ़ गई है.

किसान टमाटर बेचकर लाखों की कमाई कर रहे हैं. इन्हीं किसानों में से एक हैं 30 वर्षीय युवा किसान विवेक. विवेकबिहार के कैमूर जिला अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के रहने वाले हैं और पिछले 4 वर्षों से एक एकड़ खेत में टमाटर की खेती कर रहे हैं. विवेक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व तक टमाटर बेचकर 30 हजार रुपए तक की कमाई कर रहे थे.

टमाटर की खेती के लिए नवंबर के अंत तक बिचड़ा कर लें तैयार

युवा किसान विवेक ने बताया कि जनवरी में टमाटर के पौधे की रोपाई के लिए किसान नवंबर माह के अंत तक बिचड़ा तैयार करने का काम शुरू कर देते हैं. इसके बाद पौधों की रोपाई जनवरी के दूसरे हफ्ते में की जाती है. कुछ किसान ऐसे भी होते हैं जो सितंबर महीने में इसकी रोपाई करने लग जाते हैं. इसके लिए नर्सरी जुलाई के अंत में तैयार कर लेते हैं.

यह भी पढ़ें : इस शादी को क्या नाम दूं…वीवीपैट दूल्हा तो बैलेट पेपर बनी दुल्हन, जिला प्रशासन बना बाराती

टमाटर के पौधे की रोपाई अगस्त के अंत या सितंबर के पहले सप्ताह में की जाती है. उन्होंने बताया कि टमाटर की खेती में मोटी कमाई करने के लिए मेहनत भी अधिक करनी पड़ती है. प्रतिदिन सुबह, दोपहर और शाम मजदूर के साथ खुद भी खेत में मेहनत करते हैं.

10 से 15 क्विंटल रोजाना टमाटर का रोजाना हो रहा था उत्पादन

युवा किसान विवेक ने बताया कि खेत से निकलने वाले टमाटर को स्थानीय बाजार में ही बेचते हैं, जो गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर है. हालांकि जरूरत के अनुसार पिकअप पर भी टमाटर लोड कर बाजार जाते हैं. विवेक ने बताया किएक एकड़ में टमाटर की खेती कर रहे हैं. हालांकि टमाटर के नए पौधे भी लगाए है. पुराने पौधे में अब फलन कम होने लगा है.

यह भी पढ़ें : पिता की मौत से नेशनल प्लेयर का टूटा दिल, मजबूरी में बना किसान, अब इस बिजनेस से बनाई पहचान

कुछ दिन पूर्व तक एक एकड़ से रोजाना 10 से 15 क्विंटल टमाटर निकल रहा था और प्रतिदिन 30 हजार तक की कमाई हो जाती थी. हालांकि अब कमाई थोड़ा घटा है क्योंकि पौधे पुराने की होने की वजह से फलन काम होने लगा है. उन्होंने बताया कि टमाटर की खेती मल्चिंग विधि से कर रहे हैं. ड्रिप से रोपाई करने पर टमाटर के पौधे में फलन शानदार होता है. किसानों से आग्रह है कि ड्रिप तरीके से हीं टमाटर के पौधे लगाएं.

Tags: Bihar News, Farming in India, Kaimur, Local18, Vegetable

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *