सोनीपत. उत्तरकाशी में टनल हादसे में 17 दिन तक 41 मजदूर अंदर फंस रहे थे. मजदूरों को निकालने के लिए विदेश से मंगाई मशीन भी ऑपरेशन को अंजाम देने में नाकाम साबित रही. इस दौरान देश के असली हीरो की एक टीम ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को बिना रुके और थके अंजाम दे डाला. सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकल गया. जिस टीम ने इस ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया,आज नेशनल हीरोज का सोनीपत पहुंचने पर बड़े धूमधाम से स्वागत किया गया और उनके सम्मान में एक रोड शो भी आयोजित किया गया.
41 मजदूरों को टनल से सुरक्षित बाहर निकलने वाले नेशनल हीरोज का कहना है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी एक बार उनकी पीठ थपथपा दे तो उनसे बड़ा इनाम उनके लिए कोई नहीं होगा.
उत्तर प्रदेश और दिल्ली के रहने वाली मजदूरों की 12 सदस्य टीम में इस रेस्क्यू ऑपरेशन को बड़े शानदार तरीके से अंजाम दिया और 41 मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया. बड़ी बात यह है कि उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम देने वाले सभी सदस्य पढ़े-लिखे नहीं है और गैस पाइपलाइन के साथ-साथ सीवरेज डालने का काम करते हैं और इन्होंने बड़ी बारीकी से टनल मलबे को हटाते हुए 41 मजदूरों का रेस्क्यू ऑपरेशन सफलता से पूरा किया.
रेस्क्यू टीम के सदस्यों का कहना है कि जब हमें कॉल आया कि हमें उत्तरकाशी में टनल फंसे हुए 41 मजदूरों को बाहर निकलने का काम करना है तो हमने अपनी पूरी टीम को एकत्रित किया. उस रात हम सो नहीं पाए और अगले दिन हम उत्तरकाशी के लिए रवाना हुए. इसके बाद हमने वहां पर स्थिति का जायजा लिया, वहां पर मौजूद सेना के अधिकारी हमसे पूछ रहे थे, क्या हम रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा कर लेंगे. हमने बड़ी शिद्दत से हां में जवाब दिया था. जब हम मजदूरों तक पहुंचे तो हमें उनसे मिलकर खुशी का एहसास हुआ. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हमारा हौसला जमकर बढ़ाया.
![उत्तरकाशी टनल हादसाः ‘बस PM मोदी और CM योगी...’ मजदूरों को रेस्क्यू करने वालों ने क्या इच्छा जताई? उत्तरकाशी टनल हादसाः ‘बस PM मोदी और CM योगी...’ मजदूरों को रेस्क्यू करने वालों ने क्या इच्छा जताई?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/assests/images/placeholder.jpg?impolicy=website&width=560)
सोनीपत में इस रेस्क्यू टीम के स्वागत समारोह में जगह-जगह स्वागत कार्यक्रम रखे गए हैं और शहर से खुली जीप में बिठाकर इनका स्वागत समारोह आयोजित किया गया और रोड शो निकल गया. स्वागत समारोह को आयोजित करने वाले वकील राजीव वर्मा का कहना है कि हमारी सरकार से मांग है कि इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाले मजदूरों को आर्थिक सहायता दी जाए और सरकारी नौकरी दी जाए.
.
Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Sonipat news today
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 14:37 IST