उत्तरकाशी टनल हादसे में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसी बीच, बचाव टीम को 9 दिन में पहली खुशखबरी मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक, 41 मजदूरों तक लाइफ सपोर्ट और खाने-पीने से जुड़ा सामान पहुंचाने के लिए छह इंच का पाइप पहुंच गया है. दरसअल, ये पाइप पत्थर के आरपार न जा पाने की वजह से अटका हुआ था. अब 57 मीटर में यह पाइप आरपार हो गया है. अब इसके जरिए मजदूरों तक खाना पहुंचाने में आसानी होगी. उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू मिशन पर NHIDCL के निदेशक अंशू मनीष खलखो ने कहा कि अपनी टीम को बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने अथक प्रयास करते हुए बड़ी खुशखबरी दी है.
.
Tags: Uttarkashi Latest News, Uttarkashi News
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 17:13 IST