झूंड में घुसकर 3 महिला ‘खिलाड़न’ लड़कियों के साथ ही कर देती थी यह ‘कांड’

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन पुलिस तरह-तरह के वारदातों का खुलासा करती है. एक ऐसे ही मामले में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है, जिसको सुनकर आप भी चौंक जाएंगे. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को राहगीरों और मंदिर में पूजा कर रही महिलाओं को निशाना बनाकर चोरी करने वाले तीन शातिर महिला चोरों को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं चोरी करने के बाद राजस्थान और आगरा घूमने चली जाती हैं. बता दें कि बीते 8 मार्च को दिल्ली के थाना न्यू अशोक नगर में एक महिला की 2 सोने की चेन छीनने के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी.

कॉल एएसआई आनंद को सौंपी गई. एएसआई आनंद कॉल मिलने के तुरंत बाद ही दल्लूपुरा के शनि मंदिर लकड़ी मार्केट पहुंच गए. यहां पर 23 साल की शिकायतकर्ता संजना ने बताया कि जब वह मंदिर में पूजा कर रही थीं, तभी कुछ महिलाओं ने उनकी दो सोने की चेन छीन लीं और भाग गईं. रोकने की कोशिशों के बावजूद वे तेजी से एक ऑटो में सवार होकर भाग निकली.

delhi police , three women thugs , three women gang members , New ashok nagar thana, delhi crime today , news ashok nagar thana delhi , snatching of two golden chains , lady news , Shani Mandir , women snatched her two gold chains , agra news , rajasthan news , women involved in crime , fir ,

न्यू अशोक नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. (प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर)

दिल्ली पुलिस ऐसे आई एक्शन में
दिल्लि पुलिस ने न्यू अशोक नगर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की. न्यू अशोक नगर के एसएचओ ने ASI आनंद, HC नितिन, HC बॉबी, Ct सचिन, Ct सुभाष और महिला सिपाही पूजा की एक टीम गठित की. मामले की जांच एसीपी कल्याणपुरी की कड़ी निगरानी में शुरू हुई. पुलिस ने जांच के दौरान आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो स्नैचिंग में इस्तेमाल किए गए ऑटो की पहचान हो गई.

महिला शातिर चोर का कारनामा
लेकिन, ऑटो के पहले मालिक ने ऑटो और परमिट दोनों बेच दिया था. पुलिस ने घटना के दिन ऑटो चला रहे ड्राइवर का पता लगाकर उसकी तलाशी शुरू की. घटना वाले दिन ड्राइवर की पहचान कर ली गई. फिर दिल्ली पुलिस को कुछ सुरागों के बाद आरोपी चालक मोहन कल्याणपुरी का पता चला. मोहन ने ही महिला स्नैचरों को घटनास्थल से भागने में सहायता की. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया.

delhi police , three women thugs , three women gang members , New ashok nagar thana, delhi crime today , news ashok nagar thana delhi , snatching of two golden chains , lady news , Shani Mandir , women snatched her two gold chains , agra news , rajasthan news , women involved in crime , fir ,

पुलिस ने घटना के दिन ऑटो चला रहे ड्राइवर का पता लगाकर उसकी तलाशी शुरू की.

पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
पुलिस ने गहनता से पूछताछ की और पहले आगरा और उसके बाद राजस्थान के करोली जिले में छापे मारे की गई औऱ तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया. टीम ने अपराध को अंजाम देने में शामिल सभी तीन महिलाओं को सफलतापूर्वक पकड़ लिया और गिरफ्तार कर लिया, जिनकी पहचान झुमरी निवासी कल्याण पुरी, दिल्ली, उम्र 40, रीना निवासी कल्याण पुरी, दिल्ली उम्र 40 वर्, और कुमा निवासी झुग्गी, पूर्वी विनोद नगर, उम्र 45 साल है.

ये भी पढ़ें: JNU छात्रसंघ चुनाव में ABVP और वामपंथी छात्र संगठनों की क्या है तैयारी… जानें कौन बनेगा 2024 का ‘कन्हैया कुमार’

दिल्ली पुलिसने इन महिलाओं के पास से सोने की चेन के तीन टूटे हुए टुकड़े बरामद किए हैं. तीनों चोरी के बाद लूटे हुए सामान को तीन टुकड़े में बांट लेते थे. इन महिलाओं ने अपने 2 और सहयोगियों के बारे में खुलासा किया जो फिलहाल फरार हैं. दिल्ली पुलिस उनका पता लगाने का प्रयास कर रही है.

Tags: Big crime, Criminal women, Delhi news, Delhi police

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *