झुग्गी-बस्ती का ये बच्चा Netflix पर करने जा रहा डेब्यू, हिट सीरीज के दूसरे सीजन में आएगा नजर

नई दिल्ली:

पाताल लोक की रिलीज के बाद से ही लोग इस सीरीज के दूसरे सीजन की डिमांड करने लगे थे. इस सीरीज के एक एक किरदार ने दर्शकों को इंप्रेस किया. यही वजह है कि लोग इसकी अपडेट को लेकर काफी अलर्ट रहते थे. इसी इंतजार को देखते हुए मेकर्स ने इस सीरीज के दूसरे सीजन की अनाउंसमेंट की और अब इसे लेकर एक और अपडेट है. खबर है कि इस सीजन में झुग्गी-झोपड़ा का रहने वाला एक 10 साल का बच्चा भी नजर आने वाला है.

भीड़ में से चुना गया आयुष

आयुष का चुना जाना ही बताता है कि वह कितने खास होंगे. वे दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 46 की झुग्गियों में रहते हैं. नोएडा की झुग्गी बस्ती वाले आयुष अब नेटफ्लिक्स की स्क्रीन पर चमकेंगे. रातों रात उनकी किस्मत चमकी है और उन्हें इतनी हिट सीरीज का हिस्सा बनने का मौका मिला है. उम्मीद है आयुष को और काम मिलेगा और वे कुछ पैसे कमा कर घर के हालात बेहतर कर पाएंगे.

यह भी पढ़ें: KRK ने उड़ाया श्रद्धा कपूर के बिकिनी लुक का मजाक, कहा- ना वो दीपिका हैं ना कटरीना फिर…

कोरोना की वजह से हुई पिता की मौत

आयुष के घर में केवल उनकी मां हैं. कोरोना की खतरनाक लहर आयुष के पिता को भी बहा ले गई थी. पिता के जाने के बाद से मां और बेटे की जिंदगी किसी संघर्ष से कम नहीं थी. उनकी मां पैसे कमाने के लिए बाहर निकलीं जिन्होंने आजतक काम नहीं किया था. घर का सारा खर्च और आयुष की पढ़ाई की जिम्मेदारी मां के कंधे पर थी.

एनजीओ ने कम की मुश्किलें

एक दिन किसी ने आयुष की मां को ऐसे एनजीओ के बारे में बताया जो बच्चों की पढ़ाई-लिखाई की जिम्मेदारी लेते हैं. अब आयुष ‘वॉइस ऑफ स्लम’ नाम के एक एनजीओ में चौथी में पढ़ता है. इसे एनजीओ में पाताल लोक के लिए ऑडिशन हुआ और आयुष को चुन लिया गया.

आयुष इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हैं. उनका कहना है कि वे इस फिल्म के लिए अपना 100% देंगे. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली के यमुना विहार की झुग्गी में हो रही है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *