झुंड से बिछड़कर गहरे कुएं में गिरे गजराज, ढाई घंटे का रेस्क्यू, वनकर्मियों ने बचाई हाथी की जान

रिपोर्ट- जावेद खान

रामगढ. झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र के सेरेंगगातु गांव में झुंड से बिचड़ा एक हाथी 20 फ़ीट गहरे कुएं में गिर गया. कुएं में गिरने के बाद हाथी जोर जोर से चिंगगाढने लगा. आवाज सुनकर ग्रामीण जब कुएं के पास पहुंचे तो हाथी को कुएं में गिरा देखा तो उनके होश उड़ गए. तत्काल ग्रामीणों ने इस बात की सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी के माध्यम से मिट्टी काट कर लगभग ढाई घंटे के कठिन रेस्क्यू के बाद हाथी को कुएं से बाहर निकाला.

कुएं से निकलते ही हाथी जंगल की ओर तेजी से भागा. इस दौरान उसने एक बकरी को भी कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह में हाथी कुएं में गिरा था. बताया गया कि झुंड से बिछड़ा हाथी गांव में खाने की तलाश में आया था लेकिन इसी बीच खेत के बगल में स्थित कुएं में गिर गया. कुएं में हाथी गिरने की सूचना के बाद सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए.

गोला वन क्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि हाथी को सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया है. कल 14 के झुंड़ में हाथी इलाके में पहुंचे हैं. उसी झुंड का एक हाथी मकई और बादाम की खेती खाने के लिए सेरेंग गातु गांव में आ गया थाय इसी दौरान वह स्लिप कर कुएं में गिर गया था. वन क्षेत्र पदाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वो कच्चे कुएं की घेराबंदी करके रखें, ताकि इस तरह की घटना भविष्य में ना घटित हो.

उन्होंने कहा कि खाने की तलाश में बारिश के दिनों में हाथियों का झुंड़ गोला क्षेत्र के विभिन्न गांव में विचरण करता है. चूंकि गोला एक खेती- किसानी बाहुल्य क्षेत्र है. हाथियों को मकई बादाम और सब्जियां काफी पसंद है. इसी के लालच में हाथियों का झुंड जंगल से गांव की ओर चला आता है. विभाग हाथियों के झुंड पर लगातार नजर बनाए हुए है. मालूम हो कि इसी हाथियों के झुंड ने शुक्रवार को गोला वन क्षेत्र के साडम पंचायत के पत्थलगड़ा में एक 65 वर्षीय महिला को शौच के लिए जाते समय कुचलकर मार डाला था.

Tags: Elephants, Jharkhand news, Ramgarh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *