झुंझुनूं न्यूज: झुंझुनूं के पचेरी कलां थाना इलाके के पांथरोली गांव में एक ज्वैलरी की दुकान से एक युवक व महिला गहने देखने के बहाने लाखों रुपए के गहने चुरा ले गए. दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस में दी है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच शुरु कर दी हैं.
सांतौर निवासी सुनार पवन सोनी ने बताया कि उसके पास एक महिला और उसके साथ युवक आया और कान के बालियां दिखाने को कहा तो उसने बालियों का डिब्बा उठाया और दिखाने लग गया. इसी दौरान पास में ढाई तोला गहनों की एक थैली रखी हुई थी. सुनार को चकमा देकर आरोपी ने थैली अपने पास छुपा ली. फिर बालियां देखने के बाद पंसद नहीं आने की बात कहकर दोनों दुकान से रफूचक्कर हो गए. एक घंटे बाद सुनार को थैली नहीं दिखने पर सीसीटीवी कैमरे देखे.
सुनार के मुताबिक सीसीटीवी में महिला के साथ आया युवक गहने की थैली को चादर में छुपाकर ले गया. उनकी तलाश की गई, वो गाड़ी से आए थे और घसेड़ा के कच्चे रास्ते से फरार हो गए. चोरी के गहनों की कीमत 2 लाख की बताई जा रही हैं. जिसमें दो सोने के मंगल सूत्र, 12 मणिया, 1 अगुंठी, टॉपस समेत अन्य गहने शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-