झारखंड स्थापना दिवस पर 10,000 युवाओं को मिल सकता है ऑफर लेटर

शिखा श्रेया/रांची. कल यानी 15 नवंबर को झारखंड का स्थापना दिवस मनाया जाएगा. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बिरसा मुंडा की धरती पर आगमन होगा. स्थापना दिवस के अवसर पर रांची के ऐतिहासिक मोराबादी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कई पॉलिसी व कई योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा.

कार्यक्रम में 10,000 युवाओं को ऑफर लेटर भी मिल सकता है. श्रम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार यह स्थापना दिवस कई मायनों में अहम होगा. इस दिन रोजगार मेला लगेगा व इसके तहत 10,000 युवाओं को विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए ऑफर लेटर मुख्यमंत्री के हाथों सौंपा जाएगा. इस दौरान राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए सीएम हेमंत सोरेन लाइब्रेरी के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे.

कई योजनाओं का शिलान्यास
मिली जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में कई अहम पॉलिसी की लॉन्चिंग होगी. जैसे झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी 2023, झारखंड निर्यात पॉलिसी 2023, झारखंड आईटी, डाटा सेंटर और बीपीओ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी 2023 व झारखंड एमएसएमई प्रमोशन पॉलिसी 2023. साथ ही कई योजनाओं का उद्घाटन भी होगा. इनमें ऊर्जा विभाग के तीन, जल संसाधन विभाग के साथ 7, नगर निगम विकास की 3, ग्रामीण विकास विभाग की 22, पेयजल की 44, पद निर्माण की 32, उद्योग भवन की 6 व भवन निर्माण की 44 योजनाएं शामिल हैं.

ये योजना भी होगी शुरू
इसके अलावा स्थापना दिवस के मौके पर किशोरी समृद्धि योजना के तहत किशोरियों को डीबीटी के जरिए सहायता राशि हस्तांतरित की जाएगी. 8.5 लाख गरीबों के लिए अबुआ आवास योजना की शुरुआत होगी. साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना भी शुरू की जाएगी.

Tags: Jharkhand Government, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *