झारखंड से बिहार नहीं बिहार से झारखंड जा रहा था माल, शराब समझ रहे हैं क्या?

रोहतास. आप झारखंड से बिहार में शराब की खेप पहुंचाने की खबरें तो अक्सर देखते-पढ़ते रहते होंगे. लेकिन, इस बार नशे का माल बिहार से झारखंड भेजा जा रहा था. हालांकि यह सप्लाई शराब की नहीं बल्कि ड्रग्स की हो रही थी. बिहार के रोहतास जिले के डिहरी ओन सोन रेलवे स्टेशन से RPF की टीम ने मादक पदार्थ ‘ब्राउन शुगर’ की तस्करी करते दो युवकों को पकड़ा है.

पकड़ा गया युवक रजनीश कुमार और आकाश कुमार रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज का निवासी है. रोहतास के डीएम नवीन कुमार के निर्देश पर डिहरी की अंचलाधिकारी अनामिका कुमारी को मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया तथा दंडाधिकारी के मौजूदगी में जब्त किए ब्राउन शुगर की वजन 58 ग्राम बताया गया है. इन लोगों के पास से तीन मोबाइल तथा नगदी भी बरामद हुए हैं.

कैसे हो रही ब्राउन शुगर की तस्करी?

डिहरी के सीओ ने बताया कि पकड़े गए युवको से पूछताछ की जा रही है. बता दें, गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने डिहरी के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-4 पर यह कार्रवाई की है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि डेडरी से ब्राउन शुगर की खेप झारखंड जा रही है. डिहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर ब्राउन शुगर जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ के बरामदगी ने कई सवाल खड़े की है. सवाल उठता है कि आखिर डिहरी से रांची ट्रेन से ब्राउन शुगर क्यों ले जाया जा रहा था? पुलिस रोहतास में इसके एजेंट के मौजूदगी की छानबीन कर रही है. बता दे कि पकड़ा गया ब्राउन शुगर ढाई लाख से अधिक के कीमत की है.

मजिस्ट्रेट अनामिका कुमारी के देखरेख में जांच

बता दे कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय मुगलसराय गया रेल खंड के डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन पर यह कार्रवाई की गई है. 58 ग्राम हीरोइन के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. अंचल अधिकारी अनामिका कुमारी ने बताई कि पकड़े गए हीरोइन ब्राउन शुगर की कीमत दो से ढाई लाख बताई जा रही है. वही ब्राउन शुगर बरामदगी के मास्टरमाइंड की तलाश की जा रही है. रेलवे की पुलिस तथा स्थानीय पुलिस दोनों इस मामले की तहकीकात में लग गए हैं. रोहतास के डीएम नवीन कुमार ने भी दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है. ताकि मामले की तहकीकात तेज की जाए.

Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Rohtas Nagar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *