झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, दुर्गा पूजा के समय बढ़ सकती है परेशानी

शिखा श्रेया/रांची. अगर आप झारखंड में रहते हैं और दुर्गा पूजा के लिए बिहार या यूपी जाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए रेलवे की तरफ से एक बहुत दुखद खबर है. क्योंकि झारखंड से यूपी व बिहार के लिए चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जिससे दुर्गा पूजा में अपने गांव जाने वाली यात्रियों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

दरअसल, रेलवे के द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार लखनऊ रेल डिवीजन के वाराणसी जंक्शन के यार्ड में विकासात्मक कार्य किया जाएगा. यह कार्य 1 सितंबर से 15 अक्टूबर तक चलेगा. जिस कारण इस अवधि में वाराणसी स्टेशन से होकर आने वाले कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

रांची व जमशेदपुर से यह ट्रेनें रहेंगी रद्द

विकासकार्य की वजह से रांची और जमशेदपुर से चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. जैसे गाड़ी संख्या 18611 रांची बनारस एक्सप्रेस 25,26, 28, 29 व 30 सितंबर और 2,5, 9 व 12 अक्टूबर को बनारस से रद्द रहेगी. 18611 रांची बनारस एक्सप्रेस 19,21,22, 23, 25, 26, 28, 29 व 30 सितंबर और 2,3,5,6,7, 9, 10, 12, 13 व 14 अक्टूबर को रांची से रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 18612 बनारस रांची एक्सप्रेस 20, 22, 23, 24, 26, 27, 29 व 30 सितंबर और 3, 4, 6, 7, 8,10, 11, 13, 14 व 15 अक्टूबर को बनारस से रद्द रहेगी.

वही, जमशेदपुर से ट्रेन संख्या 18103 टाटा- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस सितंबर में 18, 20, 25 व 27 और अक्टूबर में 2, 4, 9 व 11 को टाटानगर से रद्द रहेगी व गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस सितंबर में 20, 22, 27 व 29 और अक्टूबर में 4 ,6, 11 व 13 को अमृतसर से रद्द रहेगी.

Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *