झारखंड सरकार के इस अभियान में होगा हर समस्या का निपटारा, 24 नवंबर से लें लाभ

आदित्य आनंद/गोड्डा. अब आपको अपनी किसी भी समस्या को लेकर विभाग के कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे. क्योंकि, सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ योजना को लेकर 24 नवंबर से जिले के सभी पंचायत में समय सारिणी के मुताबिक हर एक विभाग का स्टॉल गांव में पहुंचेगा.

इसमें सभी समस्याओं का संभव समाधान किया जाएगा. जैसे अंचल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, शिक्षा विभाग, बिजली विभाग, किसान से जुड़ी समस्या, जल संबंधित दिक्कत, सड़क से संबंधित को शिकायत, हर समस्या से संबंधित विभाग का स्टॉल आपके गांव में लगाया जाएगा.

कार्यक्रम में समस्या लेकर पहुंचें
24 नवंबर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर जिले के नौ प्रखंडों में मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर को सरकार द्वारा विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे इस अभियान से जुड़ी वेबसाइट में जाकर गांव के स्टॉल से ही त्वरित समाधान किया जा सके. इस अभियान का हर प्रखंड के गांव-गांव में जोरों से प्रचार प्रसार भी कराया जा रहा है और लोगों से भी अपील की जा रही है कि वह अपनी समस्या लेकर अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर पूरा लाभ उठाएं.

कर्मचारियों को किया जा रहा तैयार
महागामा के प्रखंड विकास पदाधिकारी खगेन महतो ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों से विभाग द्वारा की जा रही हैं. लोगों को इस कार्यक्रम की जानकारी अधिक से अधिक मिल सके, इस वजह से प्रचार-प्रसार भी कराया जा रहा है. दर्जनों की संख्या में जिले भर में प्रचार गाड़ी रवाना की गई है. वहीं, सभी कंप्यूटर ऑपरेटर को ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ अभियान की वेबसाइट में जाकर समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Tags: Godda news, Jharkhand Government, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *