शिखा श्रेया/ रांची. झारखंड की राजधानी रांची में 9 नवंबर को देश के जाने माने चर्चित लेखक देवदत्त पटनायक आने वाले हैं.जिसे लेकर खास विद्यार्थी वर्ग में खासा उत्साह देखा जा रहा है.दरअसल, रांची के कांके स्थित आड्रे हाउस में झारखंड लिटरेरी मीट के छठे संस्करण का आयोजन 8 से 10 नवंबर तक किया जा रहा है. इस आयोजन में देश के जाने वाले लेखक और गायक शिरकत करेंगे.
टाटा स्टील की तरफ से जारी आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार यह आयोजन आड्रे हाउस में किया जाएगा.8 दिसंबर को कार्यक्रम की शुरुआत मशहूर गायिका पद्मश्री शुभम मृदुल के गायन से होगी.इस मौके पर सूफी-भक्ति आधारित गीतों की प्रस्तुति देंगी. साथ ही उद्घाटन सत्र में हिंदी की जाने मानी लेखिका ममता कालिया साहित्य के क्षेत्र में अपनी शानदार यात्रा के बारे में लोगों को जानकारी देगी.
देवदत्त पटनायक की बाहुबली पुस्तक का होगा विमोचन
जारी सूचना के अनुसार 9 दिसंबर को प्रसिद्ध लेखक और पौराणिक कथाकार देवदत्त पटनायक महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और इस दौरान उनकी नई पुस्तक बाहुबली 63 इनसाइट्स इन जैनिज्म का विमोचन भी किया जाएगा.साथ ही वह आधुनिक समय में भागवत गीता की प्रासंगिकता पर भी चर्चा करेंगे.इसके अलावा महोत्सव में युवा लेखिका पार्वती तिर्की और झारखंड के जाने माने साहित्यकार महादेव टोप्पो मंच साझा करेंगे.
ये लोग भी रहेंगे शामिल
इसके अलावा महोत्सव में कई नाम चिन हस्तियों का जमावड़ा लगने वाला है.जैसे जाने वाले लेखक जेरी पिंटो हो नए जमाने के उपन्यासों के प्रति आकर्षण पर अपनी बात रखेंगे.वहीं, झारखंड के युवा स्वतंत्रत फिल्म निर्माता निरंजन कुमार कुजूर और सेरल मुर्मू महोत्सव में भाग लेंगे व झारखंड से जुड़ी कहानी को बयां करने भी जो परेशानी आती है उस पर चर्चा करेंगे. साथ ही पक्षी प्रेमी और पर्यावरण संरक्षण विक्रम ग्रेवाल व देश के जाने माने वन्यजीव साहित्यकार पर्यावरण विद् राजा काजमी के साथ भारत की पहली बर्ड वूमेन जमाल आरा के उल्लेखनीय जीवन और झारखंड के जंगलों से जुड़ी कुछ रोचक कहानियां को प्रस्तुत करेंगे.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : December 4, 2023, 18:50 IST