रांची. झारखंड में साइबर अपराधियों को लेकर नया और बड़ा खुलासा हुआ है. भले ही इन साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी हो लेकिन फ्रॉड 8500 से भी अधिक खातों का उपयोग लोगों को झांसे में लेने के लिए कर रहे हैं. इसी वजह से साइबर अपराधियों में हड़कंप भी है. प्रतिबिंब एप्प के कारण एक तरफ जहां साइबर अपराधी अपना ठिकाना बदलने को मजबूर हैं तो वहीं इसके साथ ही अब साइबर अपराधियों के लिए मनी ट्रेल एक नया काल बनता नजर आ रहा है. प्रतिबिंब एप्प की बात करें तो इसकी मदद से अब तक साइबर सेल ने 470 अपराधी गिरफ्तार किए हैं, 110 एफआईआर किए गए हैं तो साथ ही 1500 सिम कार्ड बरामद की गई है.
इसके साथ ही लाखों लाख संपत्ति को भी जब्त किया गा है. वहीं अब मनी ट्रेल की जानकारी जुटा साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए सीआईडी डीजी अनुराग गुप्ता ने बताया कि पूरे देश में 1930 पर एक्टिव है और इस नंबर पर साइबर फ्रॉड के शिकार लोग शिकायत दर्ज करते हैं और उनका पैसा जिस अकाउंट में जाता है उसे फ्रिज करने की प्रक्रिया भी यहीं से शुरू होती है. सीआईडी के द्वारा ने I 4 C को आग्रह कर उन बैंक अकाउंट की लिस्ट मांगी जिसे फ्रीज किया गया है.
इसमें 8 हजार 6 सौ से ज्यादा खाते हैं जिनका इस्तेमाल साइबर फ्रॉड में हुआ है. इस पूरी लिस्ट की समीक्षा सीआईडी ने की जिसमें 2 हजार से ज्यादा बैंक अकाउंट जिन्हें फ्रीज किया गया देवघर जिले के हैं जबकि दूसरे नंबर पर धनबाद और तीसरे नंबर पर रांची है और चौथे नंबर पर बोकारो का नाम है. ऐसे अकाउंट को म्यूल अकाउंट बोला जाता है, जिनका इस्तेमाल साइबर अपराधी करते हैं.
इन साढ़े 8 हजार से ज्यादा अकाउंट का पूरा डिटेल सीआईडी के पास है और सारी जानकारी सभी जिलों के एसपी के साथ और बैंक के अधिकारियों को साझा की जा रही है जिससे की इन अकाउंट होल्डरों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके. देवघर जिले में म्यूल अकाउंट की संख्या 2 हजार 02, धनबाद जिले में 1 हजार एक सौ 83, रांची में 959, बोकारो में 716, गिरिडीह जिले में 707, जमशेदपुर जिले में 584, हजारीबाग जिले में 526, दुमका जिले में 475, जामताड़ा जिले में 443, गोड्डा जिले में 174, कोडरमा जिले में 94 है. वहीं अन्य जिलों में म्यूल खातों की संख्या अच्छी खासी है जिससे साइबर क्रिमिनल्स लोगों को चूना लगा रहे हैं. इसके साथ ही ऑनलाइन अकाउंट भी सीआईडी को मिले हैं जिनकी संख्या 318 है.
.
Tags: Cyber Fraud, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 15:53 IST