कैलाश कुमार/बोकारो.बसंत पंचमी के दिन देश भर में धूमधाम से विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती कि पूजा अर्चना कि जाती है .ऐसे में बोकारो के सेक्टर 8 वीर बिरसा क्लब द्वारा सरस्वती पूजा को लेकर नव निर्माण अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर का प्रारूप तैयार किया जा रहा है जो देखने में बहुत ही सुंदर है.
वीर बिरसा क्लब के अध्यक्ष पवेल कुमार ने लोकल 18 से कहा कि यहां 20 वर्षों से सरस्वती पूजा भव्य रूप से मनाया जा रहा है. इस बार बीते 1 महीने से कमेटी के 25 सदस्यों ने दिन रात मेहनत कर थर्माकोल से अयोध्या के नवनिर्माण राम मंदिर का प्रारूप बनाया है .जिसकी ऊंचाई 30 फीट और चौड़ाई 35 फीट है.
लाखों रुपए खर्च कर बना पंडाल
वहीं, इस बार पंडाल निर्माण और पूजा का खर्च का बजट 1 लाख 50 हजार रुपए तय किया गया है. जिसे कमेटी मेंबर्स ने मिलकर इकट्ठा किया है. अयोध्या श्री राम जन्मभूमि के मंदिर से जुड़े डिजाइन को लेकर पावेल ने बताया कि इस बार अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर देश भर में काफी उत्साह है. हर श्रद्धालु की दिल से इच्छा है कि वह एक बार अयोध्या राम मंदिर के दर्शन कर सकें.इसलिए उन्होंने सोचा की क्यों ना राम मंदिर का प्रारूप बनाया जाए. जिससे, यहां आस-पास लोगो देखकर आत्म संतुष्टि की भी प्राप्ति होगी. वहीं, पूजा के अलावा तीन दिवसीय मेले का भी आयोजन किया जा रहा. जिसमें बच्चों के लिए झूले और महिलाओं के सिंगार से जुड़े स्टॉल्स उपलब्ध होंगे और महाप्रसाद खिचड़ी के वितरण के साथ छोटे बच्चों के लिए डांस कंपटीशन का भी आयोजन किया जाएगा.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Religion 18, Saraswati Puja
FIRST PUBLISHED : February 14, 2024, 11:26 IST