रिपोर्टः गौरव झा
रांची. झारखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. ठंड के डबल अटैक से लोग बेहाल हैं. यहां का तापमान 3 डिग्री से भी कम पर पहुंच गया है. लोग कड़ाके की सर्दी में घरों में कैद रहने को मजबूर हैं. साथ ही अलाव का सहारा लेकर ठंड मिटा रहे हैं. अब मौसम विभाग ने सोमवार को शीतलहर और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
प्रदेश की राजधानी रांची में पारा गिरता जा रहा है. मंगलवार को रांची का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा है. तो वहीं, अधिकतम तापमान 7.9 डिग्री दर्ज किया गया. इस दौरान मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में कोल्ड वेब और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके तहत 15 और 16 जनवरी को घना कोहरा पड़ने की आसार हैं. राज्य के गुमला, लातेहार, गरहवा, पलामू, चतरा में शीतलहर और कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.
इन जिलों में अलर्ट
प्रदेश में मौसम विभाग ने सर्दी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हजारीबाघ, कोडरमा, गिरिडीह, डुमका, पाकुर, गूडा, और साहेबगंज में 15 और 16 जनवरी को कोहरा छाने की संभावना जताई जा रही है. कांके और मैकलुस्कीगंज में लगातार तापमान कम होने की वजह से लोग ठंड से बेहाल हैं. यहां बीते दिनों पाला गिरने की वजह से खेती पर भी असर पड़ा है. फिलहाल लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है.

कोहरे ने धीमी कर दी रफ्तार
देश भर में सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है, पूरा उत्तर भारत इन दिनों कोल्ड वेब की चपेट में है. इसके साथ ही घने कोहरे ने भी लोगों की जिंदगी को धीमा कर दिया है. भीषण कोहरा पड़ने की वजह से हवाई जहाज, ट्रेन और बस समय से देरी से चल रहे हैं. ठंड को देखते हुए बच्चों के स्कूल भी देरी से संचालित किए जा रहे हैं. भीषण ठंड से बचने के लिए लोग अलाव और हीटर का सहारा ले रहे हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Ranchi news, Weather Report, Weather updates
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 08:46 IST