शशिकांत ओझा/पलामू.पेंटिंग के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है.जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं बच्चो में जागरूकता लाने को लेकर है.इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के विजेताओं को पुरस्कार भी दिया जायेगा.वहीं सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट वितरण किया जायेगा.
पलामू जिले में वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा फ्री टू ऑल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें क्लास 1 से लेकर ग्रेजुएशन तक के बच्चे भाग ले सकते है. जिसे तीन अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा. ग्रुप ए में कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चे भाग ले सकते है. जिसके लिए रोड सेफ्टी टॉपिक रखा गया है. कक्षा 6 से 10 तक के बच्चो के लिए अंधविश्वास का टॉपिक रखा गया है. वहीं कक्षा 11 वीं से ऊपर तक के छात्र छात्राओं के लिए भ्रूण हत्या टॉपिक रखा गया है. इन टॉपिक पर बेस्ट पेंटिंग करने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा.
ऐसे करे रजिस्ट्रेशन
आयोजक शर्मिला सुमी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा. इसके लिए आप 6200258200 नंबर पर संपर्क कर सकते है. रजिस्टेशन फॉर्म का शुल्क 120 रुपए है. वहीं कुछ प्रतिभागी अगर पैसे देने में सक्षम नहीं है.लेकिन प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है. उन्हे नि: शुल्क सुविधा प्रदान किया जायेगा.
17 दिसंबर को होगा पेंटिंग प्रतियोगिता
उन्होंने बताया की यह प्रतियोगिता 17 दिसंबर को कोयल नदी के तट पर होगा.कोयल रिवर फ्रंट पर इस प्रतियोगिता में सैकड़ों प्रतिभागी भाग ले सकते है.जो की सुबह 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा.इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को 2:30 बजे रिजल्ट सुनाया जाएगा.इस कार्यक्रम का उद्देश्य अंधविश्वास, भ्रूण हत्या और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना भी है.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : December 14, 2023, 19:17 IST