शशिकांत ओझा/पलामू. झारखंड की राजधानी रांची से 165 किलोमीटर दूर पलामू जिला मुख्यालय में स्थित मेदिनिराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में झारखंड का दूसरा सबसे बड़ा एसएनसीयू पलामू में बन कर तैयार है.जिसकी शुरुआत हो चुकी है.यहां 24 घंटे में 7 नॉर्मल और तीन सिजेरियन डिलीवरी हुए है.खास बिल्डिंग में तीन ओपीडी, स्पेशल न्यू बोर्न बेबी केअर यूनिट, एसएसीयू, 50 बेड मेटरनिटी वार्ड, ओटी के लिए अधिकांस और आधुनिक सुविधा के साथ अन्य सुविधाएं की शुरुआत हो चुकी है.
मातृ और शिशु स्वास्थ्य यूनिट की चिकित्सक डॉ आम्रपाली कुमारी ने लोकल18 से कहा कि हमारे यहां मातृ और शिशु केयर यूनिट की शुरुआत हो चुकी है.जो की नई तकनीक और सुविधाओं से पूरी तरह व्यवस्थित है. इससे पहले मात्र 14 बेड का एसएनसीयू हमारे यहां था. वहीं 30 बेड का मेटरनिटी वार्ड की सुविधा थी. वहीं मरीज को पर्ची कटवाने में वक्त लगता था. लेकिन यहां टोकन सिस्टम से मरीज को इलाज कराना सुविधाजनक है. इस यूनिट में न्यू बॉर्न बेबी के लिए 60 बेड का रेडिएंट वार्मर एसएनसीयू, 50 बेड मेटरनिटी वार्ड एमएमसीएच का प्रसूति वार्ड,प्रसूति एवं स्त्री रोग ओपीडी के लिए समर्पित पंजीकरण काउंटर मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य रोगियों के लिए अलग फार्मेसी, टीकाकरण ओपीडी बनाया गया है.
28 वीक के न्यू बॉर्न बेबी का भी हो सकेगा देखभाल
इस यूनिट में ग्राउंड फ्लोर पर टोकन सिस्टम से मरीज का इलाज होता है. जहां से टोकन लेने के बाद मरीज पाने नंबर आने पर शिशु ओ पी डी, गाइनी ओपीडी, और टीकाकरण ओ पी डी में जा सकते है.वहीं पहले तल्ले पर नॉर्मल डिलीवरी के लिए 4 बेडेड यूनिट के साथ 25 बेड का पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड की सुविधा है. वहीं सेकंड फ्लोर पर सिजेरियन हेतु 4 बेडेड प्रसव ऑपरेशन कक्ष है. इसके साथ साथ 25 बेड का पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड है. वहीं तीसरे तल्ले पर 50 बेड का अतिरिक्त मेटरनिटी वार्ड है. इसके साथ सबसे खास तौर पर चौथे तल्ले पर न्यू बॉर्न बेबी के लिए 60 बेड का एस एन सी यू यूनिट है.जो की अब 28 सप्ताह के न्यू बॉर्न बेबी के इलाज हो सकता है. पहले 28 वीक के न्यू बॉर्न बेबी को रेफर करना होता था.मगर यहां अब उन्हे ऑब्जरवेशन रूम में आसानी से रखा जा सकता है. यहां वेंटीलेटर, लिफ्ट, एनस्थेसिया का मशीन, आधुनिक मशीन के साथ हर फ्लोर पर महिला पुरुष के लिए सेपरेट बाथरूम की सुविधा है.
प्रेगनेंट लेडी के बेहतर सुविधा के लिए बना है ट्राइज एरिया
उन्होंने बताया की यहां दूर दूर से मरीज आते है.नए यूनिट के शुरुआत होते हीं 24 घंटे में 7 नॉर्मल और एक सिजेरियन डिलीवरी हुआ है.दिसंबर के महीने का आंकड़ा देखे तो 100 सिजेरियन हुए है.नए यूनिट बन जाने से मरीज और उनके परिजन की परेशानी दूर होगी.और मरीज का इलाज के साथ देखभाल अच्छे से हो सकेगा.यहां सीरियस कंडीशन होने पर मरीज के लिए ट्राईज एरिया बनाया गया है.मरीज के हालात के अनुसार उन्हें तीन तरह के बने ट्राईस एरिया में रखा जाता है.रेड एरिया जो की ज्यादा खतरे वाले मरीज के लिए,येलो एरिया उससे कम खतरे वाले मरीज के लिए और ग्रीन जो को सामान्य मरीज के लिए है.इसकी शुरुआत पलामू वासियों के सबसे खास सौगात है.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 16:31 IST