रूपांशु चौधरी/हजारीबाग. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार के अंतर्गत राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार का एक नया अवसर लेकर आया है. हजारीबाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दत्तोपंत ठेंगरी रोजगार मेले-2024 का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान 3000 पदों पर बहाली होगी.
इस संबंध में श्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय हजारीबाग ने विज्ञापन जारी कर जानकारी दी कि 24 जनवरी को अवर प्रादेशिक नियोजनालय सरकारी आईटीआई कैंपस में 20 स्थानीय और बाहरी नियोजकों के द्वारा 3000 पदों पर लोगों को बहाल किया जायेगा. इसमें 5000 रुपए से लेकर 35000 हजार तक मासिक सैलरी होगी.
इस रोज़गार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को दिनांक 24 जनवरी को सरकारी आईटीआई कैंपस में पूर्वाह्न 10:00 से अपराह्न 04:00 तक आना होगा. अभ्यर्थियों को बायोडाटा की दो प्रति लेकर आनी है. साथ ही रोजगार मेला में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक का झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधन होना आवश्यक है.
ये डॉक्यूमेन्ट्स हैं जरूरी
आवेदक अपने सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड, अपना बायोडाटा एवं स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र (न्यूनतम अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत) आवश्य लाएं. अधिक जानकारी के लिए आपश्रम, नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय हजारीबाग में संपर्क अवश्य कर लें.
.
Tags: Govt Jobs, Hazaribagh news, Jharkhand news, Jobs 18, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 23, 2024, 11:23 IST