झारखंड में यहां लगा स्वदेशी मेला, देशभर से आए व्यापारियों ने लगाए 100 स्टॉल

मो.इकराम/धनबाद. धनबाद जिला परिषद मैदान में स्वदेशी मेला लगा है. यह मेला रविवार से शुरू हुआ है. स्वदेशी उद्योग को बढ़ावा देना एवं छोटे-छोटे उद्योग को मार्केट उपलब्ध करने के उद्देश्य यह मेला लगाया गया है. इस मेले में लगभग 100 स्टॉल लगाए गए हैं. यह मेला 15 दिनों तक रहेगा.

इस मेले में आप को असम के बांस से बना सामान, चित्रकूट की लकड़ी के बने हुए खिलौने, आगरा का ब्रास एवं पीतल, बरेली का पर्स, काथा वर्क, जूट बैग, ब्लाक प्रिंट, भागलपुरी सिल्क, खादी के वस्त्र, बनारसी साड़ी, लखनवी चिकन, रेडिमेड कपड़े सहित अन्य वस्तुओं की बिक्री होते दिख जाएगी.मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्‍की माउस, जंपिंग, वाटर पार्क की भी व्यवस्था है. कई लजीज व्यंजन जैसे राजस्थान के, चाट, भेलपुरी, पानीपुरी आदि के स्टाल लगाए गए हैं.

मेले में लगे है 110 स्टॉल
मेला को सफल बनाने में जुटे राजीव रंजन सिन्हा ने कहा कि कई वर्षो से यहां स्वदेशी मेला का आयोजन कराते आ रहे हैं. मेला की खासियत है कि यहां लोगों को एक ही छत के नीचे हर तरह के सामान उपलब्ध हो जाते हैं. इसके साथ ही यहां आकर लोग चटपटे व्यंजनों का भी आनंद ले सकते हैं. इस मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के झूले भी लगाये गए हैं. 40-50रुपये में बच्चे एक झूला का आनंद ले सकते हैं. धनबाद वासी अगले 15 दिनों तक खूब इंजॉय कर पाएंगे.

Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *