शशिकांत ओझा/पलामू. जिले में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कथा वाचक देवकी नंदन ठाकुर का आगमन हो चुका है, जिन्हें लोग अब तक टीबी या मोबाइल पर देखते थे अब उन्हें सामने से देख सकेंगे. कथा का आयोजन 22 नवंबर से होगा. बता दें की परशुराम सेना युवा वाहिनी के तत्वावधान में सात दिवसीय श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ सह श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया.
कलश यात्रा में शामिल हुए देवकी नंदन
कलश यात्रा में इस दौरान लगभग 50,000 श्रद्धालु गिरिवर स्कूल के समीप कोयल नदी के तट से सात नदियों का जल लेकर शामिल हुए. इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर का नजारा देखने योग्य था. ऐसा लग रहा था मानो पूरा शहर भक्तिमय हो गया हो.
22 नवंबर से शुरू होगा महायज्ञ सह भागवत कथा
महायज्ञ के अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने बताया कि आज का नजारा अपने आप में ऐतिहासिक है, जहां 50,000 की संख्या में श्रद्धालुओं के साथ श्री देवकी नंदन ठाकुर जी महाराज समेत विभिन्न अखाड़ों से रथ पर सवार संत के साथ परशुराम और राधा कृष्ण की झांकी देखने को मिली. साथ ही श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा हो रही थी. यह नजारा पलामू के इतिहास में पहली बार और अद्भुत रहा है.
कल से महायज्ञ की शुरुआत
22 नवंबर को सुबह 7 बजे से यज्ञ शुरू होगा, जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा. वहीं दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक परम पूज्य श्री देवकी नंदन ठाकुर जी द्वारा भागवत कथा सुनाई जाएगी. यज्ञ के लिए 11 तल्ला यज्ञ शाला निर्माण की गई है. जहां 11 कुंडीय हवन कुंड बनाया गया है. प्रत्येक कुंड पर दो जजमान बैठेंगे.
डेढ़ घंटे तक पुष्प वर्षा
परशुराम सेना के जिला अध्यक्ष विकास दुबे ने बताया कि करीब 8 लाख की लागत से महाराजा एविएशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा हो रही थी. ये पुष्प कोलकाता से मंगाए गए थे. करीब दो कुंतल पुष्प से 1.5 घंटे तक हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा हुई, जो ऐतिहासिक क्षण रहा.
भव्य रही शोभायात्रा
वहीं शोभा यात्रा में आगे-आगे 12 घोड़े के साथ महाराज देवकी नंदन ठाकुर थे. ढोल नगाड़ा के साथ चार रथ पर सवार यज्ञाचार्य और विभिन्न अखाड़ों से संत विराजमान रहे. साथ ही यूपी के ओबरा से आठ लोगों की झांकी की टीम द्वारा मोर, परशुराम जी और राधा कृष्ण के जीवंत झांकी थी. इस दौरान राधे-राधे के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था.
.
Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : November 21, 2023, 17:35 IST