झारखंड में यहां जुरासिक पार्क, कई प्रजाति के डायनासोर भी मिलेंगे

 रुपांशु चौधरी/हजारीबाग. सर्दियों का मौसम घूमने के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है. ऐसे मौसम में लोग अपने परिवार वालों के साथ घूमने के लिए कहीं ना कहीं अवश्य जाते हैं. अगर आप हजारीबाग से हैं और शहर के अंदर ही घूमने का प्लान बना रहे हैं,  तो आपके लिए  निर्मल महतो पार्क एक उपयुक्त विकल्प बन सकता है.

हजारीबाग जिला मुख्यालय में स्थित निर्मल महतो पार्क सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए एक बेस्ट जगह है.  इस पार्क के अंदर एक जुरासिक पार्क भी बसाया गया है. जिसमें कई प्रजातियों के डायनासोर के मॉडल्स स्थापित किए गए हैं. जिसमें सबसे ऊंचा 95 फीट का भी एक डायनासोर का मॉडल यहां पर लगाया गया है. ये सभी डायनासोरों के साथ में उनके संबंध में संपूर्ण जानकारी वहां बोर्ड लगाकर दी गई है. इस बार के अंदर म्यूजिकल वाटर शो, औषधि वन, स्ट्रीम बेड, ओपन एमपी थियेटर, कैफेटेरिया, ग्रीन हाउस, बड़ा तालाब, गुलेची बाग, अंडा तालाब, नक्षत्र वन, भूल भुलैया , मछली घर यदि यहां देखने के लायक  है. यहां साथ ही सर्दियों के दिन में सन बाथ लेने के लिए ये किसी जन्नत से कम नही है.

बच्चों के लिए है ढेरों आईटम
यहां घूमने आए बरही के रमेश कुमार मोदी ने कहा कि ये पार्क बड़े लोगों के साथ -साथ इस पार्क में बच्चों के लिए भी काफी खास है. यहां बच्ची के एक्टिविटी के लिए झूले, स्लाइडर, मिकी माउस स्लाइडर, तारपोलिन है.यहां घूमने के काफी जगह है. वहीं मछली के सौकीन लोगों के लिए मछली घर भी है. इस पार्क में आने के लिए आपको हजारीबाग से बरही जाने वाले मार्ग में आना होगा. यहां आने के लिए आप गूगल मैप का सहारा ले सकते है, आपकी मदद के लिए लिंक नीचे दिया गया है. इस पार्क में एंट्री शुल्क 20 रुपए है. पार्क में अधिकांश एक्टिविटी फ्री है कुछ के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा. पार्क सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है.https://maps.app.goo.gl/52QLhoVsGPSPJJgc7

Tags: Hazaribagh news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *